नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली के बिसरख पुलिस की चेन स्नेचिंग कर भागे लुटेरों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. जबकि, एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस भागे हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग कर रही है. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूटी गई एक सोने की चेन और एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई है.
दो महिलाओं से हुई थी लूट: 28 सितंबर को ग्रैंड एवेन्यू की एक महिला से आरोपियों द्वारा सोने की चेन छीन ली गई थी. पीड़ित महिला द्वारा बिसरख थाने में मामला दर्ज कराया गया था. वहीं, 29 अक्टूबर को राह चलती महिलाओं से स्टेलर जीवन सोसायटी के पीछे रोड से सोने की चेन छीन कर आरोपी फरार हो गए थे. दोनों मामलों में आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से 1601 किलो ब्रांडेड पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार, खरीद-बिक्री पर हाईकोर्ट ने लगा रखा है बैन
वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़: सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस बुधवार को ट्राईटेंट और गोल चक्कर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक स्कूटी पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह सेक्टर 3 की तरफ भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जबावी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया.
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. एडीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ बदमाश आनंद पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी का रहने वाला है. आनंद पर दिल्ली और गौतम बुद्ध नगर में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस इस आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. वहीं इसके फरार साथी की तलाश के लिए कांबिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें: ज्लेलरी शॉप में तीन बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर की लाखों की लूट, एक बदमाश को दुकान के स्टाफ ने दबोचा