ETV Bharat / state

Encounter In Ghaziabad: महिला टीचर से कार लूटने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली - एसीपी रजनीश उपाध्याय

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. आरोपी ने कुछ ही दिन पहले महिला टीचर से कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. Police encounter criminal in ghaziabad

कार लूटने वाले बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़
कार लूटने वाले बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2023, 12:10 PM IST

रजनीश उपाध्याय, एसीपी, लोनी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार देर रात बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. घटना में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. इसी बदमाश ने कुछ ही दिन पहले महिला टीचर से लोनी इलाके में उसकी कार लूट ली थी, जिसके बाद से वह काफी डरी हुई थी. इस घटना के बाद टीचरों ने मिलकर डीएम कार्यालय का घेराव कर सुरक्षा की मांग की थी.

दरअसल लोनी में बंथला से चिरोड़ी जाने वाली नहर की पटरी पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. घायल बदमाश ने अपना नाम दीपांशु बताया, जो लोनी का ही रहने वाला है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले अपने साथियों की मदद से उसने महिला टीचर से कार की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद वह गाड़ी चलाने वाली महिलाओं को ही निशाना बनाने की फिराक में था. इस बीच उसने अन्य वारदात को भी अंजाम दिया था, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें-Encounter in Ghaziabad: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक घायल

पुलिस अब आरोपी के बाकी साथियों की जानकारी जुटा रही है. उन्हें शक है कि रविवार रात भी उसके साथ आसपास ही थे. आरोपी के पास से बाइक और तमंचा बरामद किया है. एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि आरोपी के बाकी साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही यह भी बताया गया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: मधु विहार में चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

रजनीश उपाध्याय, एसीपी, लोनी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार देर रात बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. घटना में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. इसी बदमाश ने कुछ ही दिन पहले महिला टीचर से लोनी इलाके में उसकी कार लूट ली थी, जिसके बाद से वह काफी डरी हुई थी. इस घटना के बाद टीचरों ने मिलकर डीएम कार्यालय का घेराव कर सुरक्षा की मांग की थी.

दरअसल लोनी में बंथला से चिरोड़ी जाने वाली नहर की पटरी पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. घायल बदमाश ने अपना नाम दीपांशु बताया, जो लोनी का ही रहने वाला है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले अपने साथियों की मदद से उसने महिला टीचर से कार की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद वह गाड़ी चलाने वाली महिलाओं को ही निशाना बनाने की फिराक में था. इस बीच उसने अन्य वारदात को भी अंजाम दिया था, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें-Encounter in Ghaziabad: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक घायल

पुलिस अब आरोपी के बाकी साथियों की जानकारी जुटा रही है. उन्हें शक है कि रविवार रात भी उसके साथ आसपास ही थे. आरोपी के पास से बाइक और तमंचा बरामद किया है. एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि आरोपी के बाकी साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही यह भी बताया गया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: मधु विहार में चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.