ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने 31 किलो गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार का रहने वाला है आरोपी - नोएडा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है

बिहार से कपड़ों में गांजा छिपाकर नोएडा एनसीआर लाकर बेचने के मामले में नोएडा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोटपुर कॉलोनी के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 3.5 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है.

ncr news
नोएडा में तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 2:25 PM IST

नोएडा में तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से बिस्तर में बन्द 31 किलो 400 ग्राम गाजां व एक स्कूटी बरामद की है. गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 3.25 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी की पहचान पूर्णिया बिहार के सरफराज के रूप में हुई है. पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का तस्कर है. उसने पूछताछ में बताया गया कि गांजा बिहार से लेकर आता हूं और ये गांजा मैं कपड़ों में छिपाकर ट्रेन से जनरल बोगियो में ही लेकर आता हूं. इसके बाद बिस्तरबंद में गांजा रखकर स्कूटी से चोटपुर कॉलोनी में ले जाकर पुडिया बनाकर चलते फिरते व्यक्ति को बेच देता हूं. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : सावधान! आपका बच्चा तो नहीं दौड़ रहा BIKE-CAR या SCOOTY, 68 पैरेंट्स पर FIR दर्ज, वाहन सीज

इससे पहले STF और पुलिस की संयुक्त अभियान में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से 41 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया था. इस संयुक्त अभियान में पहली गिरफ्तारी नॉलेजपार्क थाना पुलिस और एसटीएफ फील्ड यूनिट द्वारा चेकिंग के दौरान की गई थी, जिसमें 3 गांजा तस्कर को परी चौक मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया था.

वहीं दूसरी गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर-126 थाना की है. जहां पुलिस ने गोलचक्कर थाना क्षेत्र के मेट्रो के पास चेकिंग के दौरान 1 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा से लेकर आ रहे थे, जिसे दिल्ली/एनसीआर में बेचा जाना था. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के तीन अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर MCD ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

नोएडा में तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से बिस्तर में बन्द 31 किलो 400 ग्राम गाजां व एक स्कूटी बरामद की है. गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 3.25 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी की पहचान पूर्णिया बिहार के सरफराज के रूप में हुई है. पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का तस्कर है. उसने पूछताछ में बताया गया कि गांजा बिहार से लेकर आता हूं और ये गांजा मैं कपड़ों में छिपाकर ट्रेन से जनरल बोगियो में ही लेकर आता हूं. इसके बाद बिस्तरबंद में गांजा रखकर स्कूटी से चोटपुर कॉलोनी में ले जाकर पुडिया बनाकर चलते फिरते व्यक्ति को बेच देता हूं. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : सावधान! आपका बच्चा तो नहीं दौड़ रहा BIKE-CAR या SCOOTY, 68 पैरेंट्स पर FIR दर्ज, वाहन सीज

इससे पहले STF और पुलिस की संयुक्त अभियान में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से 41 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया था. इस संयुक्त अभियान में पहली गिरफ्तारी नॉलेजपार्क थाना पुलिस और एसटीएफ फील्ड यूनिट द्वारा चेकिंग के दौरान की गई थी, जिसमें 3 गांजा तस्कर को परी चौक मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया था.

वहीं दूसरी गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर-126 थाना की है. जहां पुलिस ने गोलचक्कर थाना क्षेत्र के मेट्रो के पास चेकिंग के दौरान 1 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा से लेकर आ रहे थे, जिसे दिल्ली/एनसीआर में बेचा जाना था. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के तीन अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर MCD ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.