ETV Bharat / state

Accused Arrested in Murder Case: महिला की हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेमी ही निकला कातिल

महिला की हत्या के मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही था, जिसके साथ वह रहती थी.

Police arrested accused in murder of woman case
Police arrested accused in murder of woman case
author img

By

Published : May 21, 2023, 8:11 PM IST

डीसीपी राम मदन सिंह

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाने की पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला के हाथ की नस काटकर उसका गला दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद उसने शव को गांव के तालाब में फेंक दिया था. मृतक महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, बिसरख थाना पुलिस को 18 मई को सूचना मिली थी कि अहमदपुर गांव के तालाब में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला. महिला का शव देखने से एक-दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा था और उसके हाथ की नस कटी हुई थी. पुलिस ने पाया कि महिला के हाथ पर साहिबा लिखा था, जिसके बाद आसपास के गांव में जब उसकी शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि महिला का नाम साहिबा था, जो हैबतपुर गांव में किराए के मकान में रहती थी. इसके बाद महिला के परिजनों को जब इस बारे में जानकारी दी गई, जिस पर महिला के भाई शकील ने अपनी बहन के प्रेमी पर हत्या का शक जाहिर करते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी.

बिसरख पुलिस ने शनिवार देर शाम मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि नवंबर 2022 में साहिबा से उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी, जिसके बाद दोनों करीब आए और नया हैबतपुर में एक किराए के मकान में साथ रहने लगे. इसके बाद 24 दिसंबर को लोगों को दिखाने के लिए शादी कर ली और दोनों एक साथ एक कमरे में रहने लगे.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Murder: दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा, 2 गिरफ्तार

आरोपी ने कहा कि मेरी उम्र केवल 22 वर्ष है. जबकि, साहिबा की उम्र 35 वर्ष थी. वह आए दिन मुझ पर शादी करने को लेकर दबाव बनाया करती थी. जितेंद्र ने बताया कि वह शराब की बहुत ज्यादा आदी हो गई थी और वह दोनों अलग-अलग धर्म के थे. इसलिए उसके परिवार वालों ने भी इन लोगों से नाता तोड़ लिया था. उसने बताया कि 16 मई की रात्रि को वह दोनों एक साथ बैठकर कमरे में शराब पी रहे थे. इसी दौरान महिला ने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण वह नशे में थी. इसी दौरान आरोपी रसोईं से चाकू उठाकर लाया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह घबरा गया और शव को उसने तालाब में फेंक दिया. मामले पर डीसीपी राम मदन सिंह ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में आरोपी जितेंद्र को बिसरख पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: स्कूटी गिरने पर हुए विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, भाई के सिर पर मारी बोतल

डीसीपी राम मदन सिंह

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाने की पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला के हाथ की नस काटकर उसका गला दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद उसने शव को गांव के तालाब में फेंक दिया था. मृतक महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, बिसरख थाना पुलिस को 18 मई को सूचना मिली थी कि अहमदपुर गांव के तालाब में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला. महिला का शव देखने से एक-दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा था और उसके हाथ की नस कटी हुई थी. पुलिस ने पाया कि महिला के हाथ पर साहिबा लिखा था, जिसके बाद आसपास के गांव में जब उसकी शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि महिला का नाम साहिबा था, जो हैबतपुर गांव में किराए के मकान में रहती थी. इसके बाद महिला के परिजनों को जब इस बारे में जानकारी दी गई, जिस पर महिला के भाई शकील ने अपनी बहन के प्रेमी पर हत्या का शक जाहिर करते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी.

बिसरख पुलिस ने शनिवार देर शाम मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि नवंबर 2022 में साहिबा से उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी, जिसके बाद दोनों करीब आए और नया हैबतपुर में एक किराए के मकान में साथ रहने लगे. इसके बाद 24 दिसंबर को लोगों को दिखाने के लिए शादी कर ली और दोनों एक साथ एक कमरे में रहने लगे.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Murder: दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा, 2 गिरफ्तार

आरोपी ने कहा कि मेरी उम्र केवल 22 वर्ष है. जबकि, साहिबा की उम्र 35 वर्ष थी. वह आए दिन मुझ पर शादी करने को लेकर दबाव बनाया करती थी. जितेंद्र ने बताया कि वह शराब की बहुत ज्यादा आदी हो गई थी और वह दोनों अलग-अलग धर्म के थे. इसलिए उसके परिवार वालों ने भी इन लोगों से नाता तोड़ लिया था. उसने बताया कि 16 मई की रात्रि को वह दोनों एक साथ बैठकर कमरे में शराब पी रहे थे. इसी दौरान महिला ने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण वह नशे में थी. इसी दौरान आरोपी रसोईं से चाकू उठाकर लाया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह घबरा गया और शव को उसने तालाब में फेंक दिया. मामले पर डीसीपी राम मदन सिंह ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में आरोपी जितेंद्र को बिसरख पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: स्कूटी गिरने पर हुए विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, भाई के सिर पर मारी बोतल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.