नई दिल्ली: शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन इलाके स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी क्षेत्र द्वारा प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन लगाई गई. स्वावलंबन संस्था की तरफ से सीएसआर फंड से लगभग पांच लाख रुपये की लागत से यह मशीन, अस्पताल के लिए उपलब्ध कराई गई है. इस मौके पर शाहदरा उत्तरी जोन के उपायुक्त संजीव कुमार मिश्रा, अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक रजनी खेड़वाल के अलावा अस्पताल के कई डॉक्टर और निगम अधिकारी मौजूद रहे.
इस अवसर पर अस्पताल के नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक किया. वहीं शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के निगम उपायुक्त संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि यह मशीन अस्पताल को जीरो वेस्ट परिसर बनाने की दिशा में की गई एक पहल है. अस्पताल की जरूरत को देखते हुए भविष्य में और मशीन लगवाने का प्रयास भी किया जाएगा. इस मशीन के लगने से अस्पताल से प्लास्टिक कचरा खत्म करने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम की तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत कई सारे जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि लोगों प्लास्टिक के खतरों के बारे में आगाह किया जा सके. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इसके अंतर्गत मार्केट, मंडी और दुकानों में छापेमारी की जा रही है और पकड़े जा रहे लोगों पर चालान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Bottle Crushing Machine Inaugurated: MCD ने लगाई प्लास्टिक की बोतल क्रश और रिसाइकल करने की मशीन
इस दौरान अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक रजनी खेड़वाल ने बताया कि, उपयोग हुई प्लास्टिक की बोतलों को इस मशीन के जरिए नष्ट किया जाएगा. इसके बाद मशीन से प्लास्टिक के टुकड़ों को निकालकर उन्हें इकट्ठा कर इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (आईपीसीए) को सौंपा जाएगा. इसके बदले आईपीसीए अस्पताल को प्लास्टिक वेस्ट से बनी जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराएगा.