नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की मंडावली थाना पुलिस की टीम ने चंदर विहार रेलवे स्टेशन से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अवैध शराब बरामद की गई है. पूर्वी दिल्ली जिले की डीसीपी अमृथा गुगलोथ ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान सतीश उर्फ संजय के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मंडावली थाना पुलिस की टीम सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर चंदर विहार रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब की बिक्री कर रहा है.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी के मौजूद प्लास्टिक बैग की तलाशी ली गई, जिसमें से 57 बोतल अवैध शराब बरामद की गई. आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले से अलग-अलग थाने में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसके अलावा पूर्वी दिल्ली की कल्याणपुरी थाना पुलिस की टीम ने इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिल्ली से गाजियाबाद निवासी 29 वर्षीय रमन गुप्ता के रूप में हुई है. डीसीपी अमृथा गुगलोथ ने रविवार को बताया कि चोरी में शामिल एक आरोपी के त्रिलोकपुरी ब्लॉक तीन में मौजूद होने की सूचना मिली थी.
यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने गेस्ट हाउस में चोरी करने वाले चपरासी समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा. हालांकि पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. वहीं जांच में उसके पास मौजूद स्कूटी भी चोरी की निकली. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देता है. उसकी निशानदेही पर एक और स्कूटी बरामद की गई है. जांच में पता चला कि उसपर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-कार में बैठाकर किशोरी के साथ गंदी हरकत करने का आरोप, नोएडा पुलिस दो युवकों पर दर्ज किया केस