ETV Bharat / state

नोएडाः पारस टेरा सोसाइटी के लोगों को हो रही पानी, बिजली और सफाई से जुड़ी समस्याएं, बैठक में लिए गए कई फैसले - पारस टेरा सोसाइटी

नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टेरा सोसाइटी के लोगों को पानी, बिजली और सफाई की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को सोसाइटी के लोगों ने इस संबंध में बैठक की और जिलाधिकारी से फिर से गुहार लगाने का फैसला किया. सुनवाई नहीं होने की स्थिति में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:17 AM IST

पारस टेरा सोसाइटी के लोगों की परेशानी

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टेरा सोसाइटी के लोगों कों बिजली, पानी, सफाई के साथ ही सुरक्षा की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इसमें लोगों को सबसे अधिक पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि उसने प्राधिकरण से लेकर जिलाधिकारी तक सभी से अपनी समस्याओं का फरियाद किया लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है. अब सोसाइटी के लोग आरडब्लूए के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं. इसको लेकर रविवार को लोगों ने सोसाइटी में बैठक की और इस दौरान प्रशासन के खिलाफ प्रोटेस्ट भी किया.

पारस टेरा सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से पानी की समस्या और बढ़ गई है. सोसायटी वालों का कहना है कि जब से यहां का जिम्मा बिल्डर से आरडब्ल्यूए को ट्रांसफर हुआ है, तब से ही सोसाइटी में प्रॉब्लम शुरू हो गई है. ना पानी है, न सफाई ठीक से हो रही है. सिक्योरिटी एजेंसी भी फर्जी तरीके से हायरिंग कर रही है. इनके पास लाइसेंस भी नहीं हैं. बिना लाइसेंस का एजेंसी चल रही है.

लोगों ने बताया कि इन समस्याओं की शिकायत जिलाधिकारी मनीष वर्मा से भी की गई. वहीं अथॉरिटी में भी शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से पूरे सोसाइटी के लोग परेशान हैं. सोसाइटी में करीब 3000 लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अब लोगों का कहना है कि वे इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कई बस स्टैंड के ऊपर नहीं है छत, यात्री धूप में खड़े होने होने को मजबूर

सोसाइटी के लोगों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक बार फिर से जिला अधिकारी को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया जाएगा. अगर मांगें मान ली गई तो ठीक वरना सोसायटी के बाहर प्रदर्शन करेंगे और आरडब्ल्यूए के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा. सोसायटी के लोगों का कहना है कि अब हम प्रतिदिन बढ़ रही समस्याओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा UP International Trade Show, UP के उत्पादों को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान

पारस टेरा सोसाइटी के लोगों की परेशानी

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टेरा सोसाइटी के लोगों कों बिजली, पानी, सफाई के साथ ही सुरक्षा की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इसमें लोगों को सबसे अधिक पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि उसने प्राधिकरण से लेकर जिलाधिकारी तक सभी से अपनी समस्याओं का फरियाद किया लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है. अब सोसाइटी के लोग आरडब्लूए के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं. इसको लेकर रविवार को लोगों ने सोसाइटी में बैठक की और इस दौरान प्रशासन के खिलाफ प्रोटेस्ट भी किया.

पारस टेरा सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से पानी की समस्या और बढ़ गई है. सोसायटी वालों का कहना है कि जब से यहां का जिम्मा बिल्डर से आरडब्ल्यूए को ट्रांसफर हुआ है, तब से ही सोसाइटी में प्रॉब्लम शुरू हो गई है. ना पानी है, न सफाई ठीक से हो रही है. सिक्योरिटी एजेंसी भी फर्जी तरीके से हायरिंग कर रही है. इनके पास लाइसेंस भी नहीं हैं. बिना लाइसेंस का एजेंसी चल रही है.

लोगों ने बताया कि इन समस्याओं की शिकायत जिलाधिकारी मनीष वर्मा से भी की गई. वहीं अथॉरिटी में भी शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से पूरे सोसाइटी के लोग परेशान हैं. सोसाइटी में करीब 3000 लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अब लोगों का कहना है कि वे इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कई बस स्टैंड के ऊपर नहीं है छत, यात्री धूप में खड़े होने होने को मजबूर

सोसाइटी के लोगों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक बार फिर से जिला अधिकारी को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया जाएगा. अगर मांगें मान ली गई तो ठीक वरना सोसायटी के बाहर प्रदर्शन करेंगे और आरडब्ल्यूए के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा. सोसायटी के लोगों का कहना है कि अब हम प्रतिदिन बढ़ रही समस्याओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा UP International Trade Show, UP के उत्पादों को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.