ETV Bharat / state

Ward Scan: गांधी नगर वार्ड के लोगों को है जाम-अतिक्रमण की शिकायत, पूर्व पार्षद ने केजरीवाल पर लगाया आरोप - दिल्ली नगर निगम चुनाव

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए नामांकन हो चुका है. 250 वार्ड पर 4 दिसंबर को चुनाव होने हैं. पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत कर रहा है हर वार्ड का 'वार्ड स्कैन'. हम बताएंगे कि वार्डों की समस्या क्या है और लोगों की सरकार से अपेक्षा क्या है. तो इस कड़ी में आज वार्ड स्कैन में जानेंगे गांधी नगर वार्ड का हाल.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 5:42 PM IST

नई दिल्लीः गांधी नगर वार्ड पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के गांधीनगर विधानसभा के अंतर्गत आता है. 2022 में हुए परिसीमन के बाद गांधी नगर वार्ड अस्तित्व में आया. पूर्व के रघुवरपुरा वार्ड, कांति नगर वार्ड और शास्त्री पार्क वार्ड के कुछ हिस्से को मिलाकर गांधी नगर वार्ड बनाया गया है. एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड कपड़ा मार्केट इसी वार्ड में स्थित है, इसलिए यह खास है क्योंकि यहां देशभर के लोग खरीदारी के लिए आते हैं.

रघुवरपुरा वार्ड के पूर्व निगम पार्षद और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र को कूड़ा मुक्त कर दिया. निगम की डोर टू डोर योजना के तहत घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है. सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है. गलियों का निर्माण कराया गया है. पार्कों को डेवलप किया गया, उसमें बच्चों के लिए झूले लगाए गए. लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए पार्कों में एक्यूप्रेशर टेंस लगाया गया. उनकी तरफ से भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई. कुछ काम फंड की वजह से जरूर अधूरा रह गया, जिसके लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निगम को उनके हिस्से का पैसा नहीं दिया, जिसकी वजह से चाहकर भी कई काम नहीं किया जा सका. इस समस्या के समाधान के लिए भी उनकी तरफ से काम किया गया है. निगम का एकीकरण हुआ है जिससे फंड की कमी को भी दूर किया जाएगा. श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने निजी तौर पर वार्ड के नगर निगम स्कूल में पढ़ने वाले 40 से ज्यादा बच्चों को हवाई जहाज से जयपुर घुमाया. इसके साथ ही 40 से ज्यादा मोची समाज के लोगों को हवाई जहाज से काशी यात्रा पर ले गए.

गांधी नगर वार्ड के लोगों को है जाम की समस्या

ये भी पढ़ेंः Ward Scan: लैंडफिल साइट बनी लोगों के लिए परेशानी, चुनाव का बहिष्कार किया

रघुवरपुरा क्षेत्र के लोग श्याम सुंदर अग्रवाल के कामों से संतुष्ट दिखाई दिए. उनका कहना है कि श्याम सुंदर अग्रवाल ने निजी तौर पर उन लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहे. हालांकि कई लोगों का कहना है कि एशिया के सबसे बड़े मार्केट में शुमार गांधीनगर कपड़ा बाजार में पार्किंग जाम और अतिक्रमण बहुत बड़ी समस्या है. इसके समाधान के लिए अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किया गया. उन लोगों का कहना है कि जो भी जनप्रतिनिधि आए वह इस ओर जरूर ध्यान दें.

नई दिल्लीः गांधी नगर वार्ड पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के गांधीनगर विधानसभा के अंतर्गत आता है. 2022 में हुए परिसीमन के बाद गांधी नगर वार्ड अस्तित्व में आया. पूर्व के रघुवरपुरा वार्ड, कांति नगर वार्ड और शास्त्री पार्क वार्ड के कुछ हिस्से को मिलाकर गांधी नगर वार्ड बनाया गया है. एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड कपड़ा मार्केट इसी वार्ड में स्थित है, इसलिए यह खास है क्योंकि यहां देशभर के लोग खरीदारी के लिए आते हैं.

रघुवरपुरा वार्ड के पूर्व निगम पार्षद और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र को कूड़ा मुक्त कर दिया. निगम की डोर टू डोर योजना के तहत घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है. सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है. गलियों का निर्माण कराया गया है. पार्कों को डेवलप किया गया, उसमें बच्चों के लिए झूले लगाए गए. लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए पार्कों में एक्यूप्रेशर टेंस लगाया गया. उनकी तरफ से भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई. कुछ काम फंड की वजह से जरूर अधूरा रह गया, जिसके लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निगम को उनके हिस्से का पैसा नहीं दिया, जिसकी वजह से चाहकर भी कई काम नहीं किया जा सका. इस समस्या के समाधान के लिए भी उनकी तरफ से काम किया गया है. निगम का एकीकरण हुआ है जिससे फंड की कमी को भी दूर किया जाएगा. श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने निजी तौर पर वार्ड के नगर निगम स्कूल में पढ़ने वाले 40 से ज्यादा बच्चों को हवाई जहाज से जयपुर घुमाया. इसके साथ ही 40 से ज्यादा मोची समाज के लोगों को हवाई जहाज से काशी यात्रा पर ले गए.

गांधी नगर वार्ड के लोगों को है जाम की समस्या

ये भी पढ़ेंः Ward Scan: लैंडफिल साइट बनी लोगों के लिए परेशानी, चुनाव का बहिष्कार किया

रघुवरपुरा क्षेत्र के लोग श्याम सुंदर अग्रवाल के कामों से संतुष्ट दिखाई दिए. उनका कहना है कि श्याम सुंदर अग्रवाल ने निजी तौर पर उन लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहे. हालांकि कई लोगों का कहना है कि एशिया के सबसे बड़े मार्केट में शुमार गांधीनगर कपड़ा बाजार में पार्किंग जाम और अतिक्रमण बहुत बड़ी समस्या है. इसके समाधान के लिए अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किया गया. उन लोगों का कहना है कि जो भी जनप्रतिनिधि आए वह इस ओर जरूर ध्यान दें.

Last Updated : Nov 17, 2022, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.