नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने ऑटो में बैठाकर सवारी के साथ लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग में शामिल 3 लुटेरे को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 चाकू, 4 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद हुआ है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी राजकुमार, मनोज और विनोद नगर निवासी साजिद के रूप में हुई है.
दीपक यादव ने बताया कि आनंद विहार बस अड्डे से सवारी को ऑटो में बैठाकर चाकू की नोक पर लूटपाट का कई मामला सामने आने के बाद मामले की तफ्तीश के लिए टीम बनाई गई. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के एसएचओ अरुण कुमार, एएसआई अजय तोमर, एएसआई नीरज, कॉन्स्टेबल तेजपाल की टीम का गठन किया गया. टीम ने मामले की जांच शुरू की.
जांच के दौरान टीम को आनंद विहार के पेट्रोल पंप के पास इस मामले में लिप्त अपराधियों के खड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद टीम ने ट्रैप लगाकर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 4 चाक, 4 मोबाइल और ऑटो बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ेंः-महिंद्रा पार्कः लूटपाट करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार, दो नाबालिग भी पकड़े गये
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि यह गिरोह आनंद विहार बस अड्डे पर सवारी को अपनी ऑटो में बैठाते थे और रास्ते में चाकू के बल पर लूटपाट करते थे. विरोध करने पर हमला कर लूटपाट के बाद सवारी को वही उतारकर फरार हो जाते थे. इनकी गिरफ्तारी से तीन मामले का खुलासा हुआ है. राजकुमार और साजिद के खिलाफ पहले से चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं.