नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी. कोरोना महामारी के दौरान भी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हुई थी. हालांकि इस बार स्कूलों में फिर से ऑनलाइन क्लासेज चलने के पीछे वजह कोरोना महामारी नहीं है. गाजियाबाद के सभी स्कूलों में दो दिन ऑनलाइन क्लास चलेंगी. ऑनलाइन क्लासेस के दौरान बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे बल्कि घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. दरअसल 11 मई को गाजियाबाद में नगर निकाय का चुनाव होना है, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर 9 मई और 10 मई को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के लिए अनुरोध किया है. पत्र में कहा गया है कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने और यातायात प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी स्कूलों से दो दिन के लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाने का अनुरोध है.
इसे भी पढ़ें: चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए बना रहे बहाने, किसी ने कहा- बीमार हूं साहब तो कोई बोला बेटी की शादी है
वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गाजियाबाद में 11 मई (मतदान दिवस) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यानी कि इस दिन जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे. इस दिन सभी शिक्षण संस्थाएं भी बंद रहेंगी. बता दें कि गजियाबाद में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 14 हजार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें से गाजियाबाद से सात हजार कार्मिकों की पूर्ति हुई है, जबकि शेष सात हजार बुलंदशहर और बागपत से कार्मिक लिए गए हैं. सभी कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण पूरा हो गया है. संयुक्त रूप से दूसरे चरण की ट्रेनिंग चार मई से शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें: Rain In Delhi: इंडिया गेट पर बरसात में भीगते हुए नजर आए सैलानी, मौसम का ले रहे आनंद