नई दिल्ली/गाजियाबाद: बारिश के चलते गाजियाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग झुलस गए हैं. सभी घायलों को आस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीच दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जो घटना के वक्त पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरें डरानेवाली हैं. स्थानिय लोगों के मुलाबिक मकनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. यह घटना सुबह तकरीबन नौ बजे हुई, जब इलाके की महिलाएं काम पर जा रही थीं. इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बरसात से बचने के लिए सभी महिलाएं पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं. तभी आसमान से आफत की बिजली गिरी और एक महिला को अपने चपेट में ले लिया.
हादसे का CCTV फुटेज डरानेवाला है
हादसे के वक्त कैद तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तेज बारिश हो रही है. इसी दौरान कुछ महिलाएं बारिश से बचने के लिए पीपल के पेंड़ के नीचे खड़ी हो जाती हैं. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि जिसकी कल्पना भी इन्होंने नहीं की होगी. आसमान से वहां खड़ी एक महिला के उपर बिजली गिरती है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. घटना के चश्मदीद सूर्य प्रकाश पांडे ने कहा कि बारिश खत्म होते ही जोरदार धमाका हुआ पास जाकर देखा तो एक महिला की मौत हो गई थी. कुछ लोग घायल थीं. चश्मदीद के मुताबिक, बारिश हो रही थी और बारिश से बचने के लिए महिलाएं पेंड़ के नीचे रुक गई थी और तभी यह हादसा हुआ.
मृतक और घायलों को मिलेगा मुआवजा
गाजियाबाद के तहसीलदार रवि कुमार का कहना है कि मकनपुर इलाके की घटना है. गुरुवार रात से सुबह शुक्रवार तक काफी ज्यादा बारिश हुई जिसके चलते आकाशीय बिजली गिरी है. इसमें एक की मौत की सूचना है. तीन से चार लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से आपदा से हुई मृत्यु के संबंध में सहायता हेतु कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में दो युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत