ETV Bharat / state

Encounter In Greater Noida : पुलिस मुठभेड़ बाद के 1 लाख का इनामी बदमाश साथी के साथ गिरफ्तार - इनामी बदमाश साथी के साथ गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मनोज उर्फ आसे को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. गोली लगने से मनोज घायल हो गया है. उस पर राजस्थान, गौतम बुद्ध नगर सहित अन्य प्रदेशों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 8:16 AM IST

पुलिस मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. अभी प्रदेश में जारी हुई बदमाशों की सूची में बदमाश मनोज उर्फ आसे पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने उसके पास से एक बिना नंबर की कार, एक पिस्टल, तीन कारतूस, एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

दरअसल, कासना पुलिस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम को वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को दो संदिग्ध गाड़ियां आती हुई दिखाई दी. जब पुलिस ने उसको रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ के बाद कासना पुलिस ने ईकोटेक वन थाने के इमलियाका गांव का निवासी आजाद सिंह और दनकौर थाना के समसपुर निवासी संजय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि थार गाड़ी में ईकोटेक वन थाने के इमलियाका गांव निवासी मनोज उर्फ आसे व जीतू उर्फ जितेंद्र है. मनोज उर्फ आसे पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित माफिया की सूची में ₹100000 का इनाम घोषित किया गया था.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से मिली सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए लोकल इंटेलिजेंट को सूचित किया गया और कार को रोकने के लिए बीटा-2 पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. कार सिग्मा गोल चक्कर से आते हुए दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. जिसके बाद बीटा-2 पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर चौकी ऐच्छर प्रभारी द्वारा घेराबंदी की गई. कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें : Delhi Murder: जामा मस्जिद के कबूतर मार्केट में सरेआम दुकानदार की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगी है. जिसकी पहचान मनोज उर्फ आसे के रूप में हुई है. गोली लगने से मनोज उर्फ आसे घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं दूसरा बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को पुलिस ने गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मनोज उर्फ आसे पर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान में मनोज उर्फ आसे पर लूट हत्या व अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Firing: प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर गोली चलाते हुए CCTV में कैद हुए बदमाश, जानिए पूरा मामला

पुलिस मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. अभी प्रदेश में जारी हुई बदमाशों की सूची में बदमाश मनोज उर्फ आसे पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने उसके पास से एक बिना नंबर की कार, एक पिस्टल, तीन कारतूस, एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

दरअसल, कासना पुलिस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम को वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को दो संदिग्ध गाड़ियां आती हुई दिखाई दी. जब पुलिस ने उसको रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ के बाद कासना पुलिस ने ईकोटेक वन थाने के इमलियाका गांव का निवासी आजाद सिंह और दनकौर थाना के समसपुर निवासी संजय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि थार गाड़ी में ईकोटेक वन थाने के इमलियाका गांव निवासी मनोज उर्फ आसे व जीतू उर्फ जितेंद्र है. मनोज उर्फ आसे पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित माफिया की सूची में ₹100000 का इनाम घोषित किया गया था.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से मिली सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए लोकल इंटेलिजेंट को सूचित किया गया और कार को रोकने के लिए बीटा-2 पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. कार सिग्मा गोल चक्कर से आते हुए दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. जिसके बाद बीटा-2 पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर चौकी ऐच्छर प्रभारी द्वारा घेराबंदी की गई. कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें : Delhi Murder: जामा मस्जिद के कबूतर मार्केट में सरेआम दुकानदार की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगी है. जिसकी पहचान मनोज उर्फ आसे के रूप में हुई है. गोली लगने से मनोज उर्फ आसे घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं दूसरा बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को पुलिस ने गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मनोज उर्फ आसे पर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान में मनोज उर्फ आसे पर लूट हत्या व अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Firing: प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर गोली चलाते हुए CCTV में कैद हुए बदमाश, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.