नई दिल्ली/नोएडा : पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी का नाम लेकर कंस्ट्रक्शन साइट के मैनेजर को धमकाने वाले आरोपी को फेज 2 थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान लुकमान के रूप में हुई है. वह साइट पर काम करने वाले पूर्व के ठेकेदार का करीबी है. पहले वाले ठेकेदार की तरफ से लुकमान साइट पर आया था और मैनेजर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. जिस ठेकेदार की तरफ से आरोपी आया था, उसका अनुबंध कुछ समय पहले कैंसिल कर दिया गया था. उसकी जगह दूसरा ठेकेदार वर्तमान में साइट पर काम करा रहा है.
थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर-136 स्थित प्लाट पर निर्माण कार्य चल रहा है. इस प्लाट पर पहले एक ठेकेदार काम कर रहा था, जिसका कॉन्ट्रैक्ट किसी कारण से रद्द कर दिया गया था. पीड़ित का आरोप है कि बुधवार को एक व्यक्ति कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचा और पहले वाले ठेकेदार की तरफ से बात करते हुए कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के नाम पर धमकी दी. इसके बाद कंस्ट्रक्शन साइट के मैनेजर सतीश शर्मा ने पुलिस से मामले की शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें : पूरे दिल्ली को एक दशक बाद मिली महिला मेयर, जानें अब तक के सबसे कम उम्र की महिला महापौर के बारे में
धमकी देने के मामले में एडीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर ठेकेदारी को लेकर विवाद का मामला है. इसमें लुकमान नामक व्यक्ति ने साइट पर जाकर धमकी दी थी. पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले मुख्तार अंसारी के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था.
ये भी पढ़ें : Delhi Mayor Election: बीजेपी पार्षदों ने सदन में किया हनुमान चालीसा का पाठ, जानें क्यों