नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में नए वर्ष पर विशेषकर 31 दिसंबर के जश्न के मद्देनजर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. होटलों से लेकर बार तक और बार से लेकर सड़क तक किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस की तरफ से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. सड़क पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बार, रेस्टोरेंट्स, होटल्स, फार्म हाउस सहित अन्य जगहों कोई हुड़दंग न कर सके इसको लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है. निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नोएडा को कई सेक्टरों और जोन में बांटा जा रहा है. 31 दिसंबर को सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते के साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखने की रणनीति बनाई गई है. इस काम में सिविल पुलिस के साथ ही कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवान भी जगह-जगह पर लगाए जाएंगे. संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से विशेष निगरानी की जाएगी. यह जानकारी नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने ईटीवी भारत को दी.
नोएडा में महिला अधिवक्ता ने घरेलू सहायिका से की मारपीट, वीडियो वायरल
नए साल के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा अपराध पर नियंत्रण रखने व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रोन कैमरे की सहायता से कड़ी नजर रखी जा रही है. नोएडा जोन के थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत हरौला, थाना सेक्टर-39 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-37 व कंचनजंगा मार्केट, जीआईपी मॉल, DLF मॉल, लॉजिक्स मॉल आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है. इस दौरान पुलिस बल द्वारा कैमरे की सहायता से यातायात व्यवस्था व संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा. सभी धार्मिक स्थलों, मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील जगहों पर पुलिस लोगों की गतिविधियों की निगरानी रख रही है. संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है. इस दौरान पुलिस लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष मनाने और किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिए जाने की अपील कर रही है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी(Additional DCP Noida Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि होटलों, फार्म हाउस सहित अन्य कई स्थानों पर लोग इस दिन पार्टियां करेंगे, जो अनुमति के बाद ही चलेंगी. सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पूरे क्षेत्र को जोन और सेक्टरों में बांटा गया है, जिनकी निगरानी इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर स्तर पर की जाएगी. इस काम में मोबाइल पार्टियां भी लगाई जाएंगी. शराब पीकर उपद्रव करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. किसी तरह के हादसे को रोकने के लिए जिगजैग बैरियर के माध्यम से गाड़ियों की रफ्तार पर भी अंकुश लगाया जाएगा.