नई दिल्ली/गाजियाबाद: गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए धर्मांतरण मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो के मोबाइल फोन से 30 पाकिस्तानी नंबर मिले हैं. बद्दो इन नंबरों पर आमतौर पर पाकिस्तान बात किया करता था. हालांकि पुलिस ने जब ट्रांजिट रिमांड के दौरान उससे इस बारे में पूछा था तो उसने गोलमोल जवाब दिया था. इससे साफ चलता है कि बद्दो कितना शातिर है.
चैट से लेकर हार्ड डिस्क को किया साफ: पूरा मामला 30 मई को सामने आया था, जब गाजियाबाद में कवि नगर पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए जैन परिवार के एक बच्चे का ब्रेनवाश करके धर्मांतरण का प्रयास किया गया. पुलिस ने इस मामले में अब्दुल रहमान नाम के मौलवी को गिरफ्तार किया था. वहीं, सोमवार को महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस मुख्य आरोपी बद्दो तक पहुंच गई थी. मंगलवार को बद्दो उर्फ शाहनवाज को गाजियाबाद लाया गया. उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसके लैपटॉप में कुछ ईमेल आईडी मिली हैं, जो पाकिस्तान से संबंधित है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के करीब 30 मोबाइल नंबरों पर कई बार बद्दो की बातचीत हुई है. इसके अलावा जितनी ई मेल आईडी उसके गैजेट्स में मिलीं, उनसे पता चला कि कई वीडियो लिंक पाकिस्तान में शेयर किया जाता था. हालांकि सूत्रों का कहना है कि उसने अपने मोबाइल फोन का अधिकतर डाटा डिलीट कर दिया था. इसके अलावा कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में मौजूद डाटा भी डिलीट कर दिया था.
पुलिस ने रिकवर किया डाटा: साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक डिलीट हुए डाटा को साइबर सेल ने रिकवर कर लिया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि बद्दो से जब धर्मांतरण से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो कहा कि उसने किसी का धर्मांतरण नहीं किया है. जब उससे पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों के बारे में पूछा गया तो उसने जबाव दिया कि गूगल से लिंक होकर वह नंबर उसके मोबाइल में आ गए होंगे. उससे यूट्यूब चैनल के बारे में पूछा गया, जो पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था, तो उसने बताया कि जो कोई उससे वीडियो लिंक मांगता था, वह उनसे शेयर कर देता था. बता दें कि पुलिस को कुछ यूट्यूब चैनल्स की जानकारी मिली थी. इन पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड हैं और ये यूट्यूब चैनल पाकिस्तान से संबंधित हैं.
ये भी पढ़ें: Conversion Through Gaming App: गेमिंग ऐप से धर्मांतरण कराने का मुख्य आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
जरूरत पड़ी तो फिर रिमांड पर लेगी पुलिस: पुलिस सूत्रों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर बद्दो को फिर रिमांड पर लिया जा सकता है. बता दें कि मंगलवार को ट्रांजिट रिमांड खत्म होने से पहले ही पुलिस ने बद्दो को गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया था. यहांं से उसे 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल बद्दो गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है.