नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच पुलिस पर जिम्मेदारियां बढ़ गई है. ऐसे में दिल्ली पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे पुलिसकर्मी एक दुकान का सामान फेंकता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना इलाके का है. हैरान करने वाली बात ये है की पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने के बजाए दुकानदार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिसकर्मी ने फेंका दुकान का सामान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया की क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों से पालन करवाने के लिए इसके बीट कांस्टेबल को क्षेत्र में गश्त करने का आदेश दिये गए है. न्यू अशोक नगर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल मनीष न्यू अशोक के ए ब्लॉक में गश्त लगा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पाया कि एक दुकानदार ने दुकान का सामान दुकान के आगे रोड पर रख दिया है. जिसकी वजह से ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंस नहीं बन पा रहा था. पुलिसकर्मी ने उसे सामान दुकान के अंदर रखने के लिए कहा तो दुकानदार नहीं माना. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने सामान को हटा दिया और खाली ट्रे को फेंक दिया, इससे सामान का कोई नुकसान नहीं हुआ है.महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
अधिकारी ने बताया कि आरोपी दुकानदार पंकजकुमार मिश्रा के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.