ETV Bharat / state

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीना आर हुई AAP में शामिल - कौन हैं हसीना आर

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीना आर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. आप विधायक दिलीप पांडेय ने शनिवार को उन्हें आधिकारिक तौर पर उन्हें पार्टी में शामिल किया.

Etv BharatF
Etv BharatF
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 9:14 PM IST

नई दिल्ली: एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी हसीना आर आम आदमी पार्टी से जुड़ गईं. शनिवार को आप विधायक दिलीप पांडेय ने टोपी-पटका पहनाकर आधिकारिक रूप से उनका पार्टी में स्वागत किया.

हसीना आर ने कहा कि एक समाजसेवी होने के नाते मुझे लगता है कि केजरीवाल सरकार के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों की बेहतर तरीके से सेवा कर सकूंगी. तिमापुर के विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि केजरीवाल सरकार के दिल्ली और पंजाब में तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. इसी क्रम में आज एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी हसीना जी आम आदमी में शामिल हो रही हैं. मैं हसीना जी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं.

कौन हैं हसीना आर?: हसीना आर एक जानी मानी समाज सेविका हैं जो कई समाजसेवी संस्थाओं(एनजीओ) से जुड़ी हुई हैं. वह एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह चेन्नई में सिटीजन फॉर चेंज इंटरनैशनल (सीसीआई) की अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा वह बेंगलुरू स्थित देश बंधु फाउंडेशन ट्रस्ट की संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं. वह कर्नाटक रक्षण वेदिका में महिला विंग की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें: Bail plea of Satyendar Jain: सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर 27 फरवरी को सुनवाई, ED पेश करेगी अंतिम दलीलें

आपको बता दें कि 24 फरवरी को ही बवाना वार्ड से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जब वह चुने गए और पार्टी के और नजदीक आए तब उन्हें आम आदमी पार्टी सरकार में भ्रष्टाचार समेत अन्य कई ऐसी बातों से जानकारी मिली, जिससे उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ने का मन बना लिया. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह निभाने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया रविवार को जाएंगे सीबीआई दफ्तर, केजरीवाल ने गिरफ्तारी की जताई आशंका

नई दिल्ली: एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी हसीना आर आम आदमी पार्टी से जुड़ गईं. शनिवार को आप विधायक दिलीप पांडेय ने टोपी-पटका पहनाकर आधिकारिक रूप से उनका पार्टी में स्वागत किया.

हसीना आर ने कहा कि एक समाजसेवी होने के नाते मुझे लगता है कि केजरीवाल सरकार के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों की बेहतर तरीके से सेवा कर सकूंगी. तिमापुर के विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि केजरीवाल सरकार के दिल्ली और पंजाब में तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. इसी क्रम में आज एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी हसीना जी आम आदमी में शामिल हो रही हैं. मैं हसीना जी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं.

कौन हैं हसीना आर?: हसीना आर एक जानी मानी समाज सेविका हैं जो कई समाजसेवी संस्थाओं(एनजीओ) से जुड़ी हुई हैं. वह एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह चेन्नई में सिटीजन फॉर चेंज इंटरनैशनल (सीसीआई) की अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा वह बेंगलुरू स्थित देश बंधु फाउंडेशन ट्रस्ट की संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं. वह कर्नाटक रक्षण वेदिका में महिला विंग की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें: Bail plea of Satyendar Jain: सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर 27 फरवरी को सुनवाई, ED पेश करेगी अंतिम दलीलें

आपको बता दें कि 24 फरवरी को ही बवाना वार्ड से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जब वह चुने गए और पार्टी के और नजदीक आए तब उन्हें आम आदमी पार्टी सरकार में भ्रष्टाचार समेत अन्य कई ऐसी बातों से जानकारी मिली, जिससे उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ने का मन बना लिया. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह निभाने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया रविवार को जाएंगे सीबीआई दफ्तर, केजरीवाल ने गिरफ्तारी की जताई आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.