ETV Bharat / state

Illicit relationship murder: गाजियाबाद में अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की हत्या, जानिए पूरा मामला - Illicit relationship murder

गाजियाबाद में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को मार डाला. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की हत्या
अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की हत्या
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:43 PM IST

अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बेवफा पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मृतक पति का कसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने अपनी पत्नी को किसी और पुरुष के साथ अवैध संबंध रखने के लिए मना किया था. पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद पति की लाश को अपने प्रेमी के साथ मिलकर 20 किलोमीटर दूर ठिकाने लगाया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.

अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति: मामला गाजियाबाद के शाहपुर बमहेटा इलाके का है, जहां पर 10 अप्रैल को पुलिस को एक लाश मिली थी. मृतक व्यक्ति की पहचान मोइन के रूप में हुई थी. मृतक गाजियाबाद में एक दुकान पर काम करता था. पुलिस के अनुसार 9 अप्रैल की रात को जब वह वापस अपने घर जा रहा था, तो पिलखुआ के पास उसकी हत्या कर दी गई और लाश को बमहेटा गांव में ठिकाने लगा दिया गया.

कैसे खुला हत्या का राज?: 10 अप्रैल को लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की. पुलिस ने कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस दौरान पुलिस टीम को चौंकाने वाला सुराग हाथ लगा. शक के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पूरा राज सामने आ गया. बताया जा रहा है कि आरोपित पत्नी के किसी व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध थे. इस रिश्ते में मृतक बाधा बन रहा था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई.

ये भी पढ़ें: Gangster Atiq Ahmed: खौफ में अतीक, कहा- 'मुझे मारना चाहती है पुलिस

हत्याकांड में पांच लोग शामिल: पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम केवल मृतक की पत्नी और परवेज ने मिलकर नहीं दिया. बल्कि इसमें साजिद उर्फ लाल भाई नाम के व्यक्ति और उसके दो साथियों को भी हायर किया गया था. इस वारदात में कुल पांच लोग शामिल थे. हालांकि इस वारदात की मुख्य सूत्रधार मृतक की पत्नी ही है. सिर्फ उसने अपने अवैध संबंध को जिंदा रखने के लिए पति को मौत के घाट उतरवा दिया. फिलहाल परवेज और मृतक की पत्नी पुलिस की गिरफ्त में है. जबकि बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश

अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बेवफा पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मृतक पति का कसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने अपनी पत्नी को किसी और पुरुष के साथ अवैध संबंध रखने के लिए मना किया था. पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद पति की लाश को अपने प्रेमी के साथ मिलकर 20 किलोमीटर दूर ठिकाने लगाया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.

अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति: मामला गाजियाबाद के शाहपुर बमहेटा इलाके का है, जहां पर 10 अप्रैल को पुलिस को एक लाश मिली थी. मृतक व्यक्ति की पहचान मोइन के रूप में हुई थी. मृतक गाजियाबाद में एक दुकान पर काम करता था. पुलिस के अनुसार 9 अप्रैल की रात को जब वह वापस अपने घर जा रहा था, तो पिलखुआ के पास उसकी हत्या कर दी गई और लाश को बमहेटा गांव में ठिकाने लगा दिया गया.

कैसे खुला हत्या का राज?: 10 अप्रैल को लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की. पुलिस ने कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस दौरान पुलिस टीम को चौंकाने वाला सुराग हाथ लगा. शक के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पूरा राज सामने आ गया. बताया जा रहा है कि आरोपित पत्नी के किसी व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध थे. इस रिश्ते में मृतक बाधा बन रहा था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई.

ये भी पढ़ें: Gangster Atiq Ahmed: खौफ में अतीक, कहा- 'मुझे मारना चाहती है पुलिस

हत्याकांड में पांच लोग शामिल: पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम केवल मृतक की पत्नी और परवेज ने मिलकर नहीं दिया. बल्कि इसमें साजिद उर्फ लाल भाई नाम के व्यक्ति और उसके दो साथियों को भी हायर किया गया था. इस वारदात में कुल पांच लोग शामिल थे. हालांकि इस वारदात की मुख्य सूत्रधार मृतक की पत्नी ही है. सिर्फ उसने अपने अवैध संबंध को जिंदा रखने के लिए पति को मौत के घाट उतरवा दिया. फिलहाल परवेज और मृतक की पत्नी पुलिस की गिरफ्त में है. जबकि बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.