ETV Bharat / state

वेलकम इलाके के अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

दिल्ली नगर निगम (municipal corporation of Delhi) शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर
अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 6:39 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (municipal corporation of delhi) शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें सामान्य शाखा, मेंटिनेंस और जन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस बल की सहायता से वार्ड संख्या 39 ई में स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निगम उपायुक्त अमित कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त गौरी शंकर शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी मोहन कुमार मिश्रा की मौजूदगी में की गई.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, व्यापारियों के विरोध के बाद रोकी गई कार्रवाई

कार्रवाई वेलकम झील के मेन गेट और दीवार से सटे फुटपाथ पर की गई. यहां अनाधिकृत रूप से बने लगभग 30 झुग्गियों पर 500 मीटर तक स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को दो बुलडोजर की मदद से हटाया गया.

अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

निगम उपायुक्त अमित कुमार शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में अतिक्रमण न हो, इसके लिए सम्बन्धित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दे दिए गए और स्थानीय पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है. साथ ही लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को सख्त आदेश दिए गए है कि अगर ये भविष्य में दुबारा अतिक्रमण करेंगे तो इनके खिलाफ FIR की जाएगी.

इससे पहले शहादरा नार्थ जोन की तरफ से गोकुलपुरी, पुरानी सीमापुरी, गौतम पुरी और जनता कॉलोनी में भी अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. दिल्ली में सड़कों पर अतिक्रमण एक बहुत बड़ी समस्या है. सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से चलना दुश्वार हो गया है.

कई बार अतिक्रमण हादसे की वजह भी बनता है. ऐसे में शाहदरा नॉर्थ जोन की तरफ से चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा स्थानीय आरडब्ल्यूए (resident welfare association) पदाधिकारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि लोगों की नगर निगम से लगातार मांग रही है कि क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि सड़कों और फुटपाथों पर चलना आसान हो सके.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (municipal corporation of delhi) शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें सामान्य शाखा, मेंटिनेंस और जन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस बल की सहायता से वार्ड संख्या 39 ई में स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निगम उपायुक्त अमित कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त गौरी शंकर शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी मोहन कुमार मिश्रा की मौजूदगी में की गई.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, व्यापारियों के विरोध के बाद रोकी गई कार्रवाई

कार्रवाई वेलकम झील के मेन गेट और दीवार से सटे फुटपाथ पर की गई. यहां अनाधिकृत रूप से बने लगभग 30 झुग्गियों पर 500 मीटर तक स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को दो बुलडोजर की मदद से हटाया गया.

अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

निगम उपायुक्त अमित कुमार शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में अतिक्रमण न हो, इसके लिए सम्बन्धित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दे दिए गए और स्थानीय पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है. साथ ही लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को सख्त आदेश दिए गए है कि अगर ये भविष्य में दुबारा अतिक्रमण करेंगे तो इनके खिलाफ FIR की जाएगी.

इससे पहले शहादरा नार्थ जोन की तरफ से गोकुलपुरी, पुरानी सीमापुरी, गौतम पुरी और जनता कॉलोनी में भी अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. दिल्ली में सड़कों पर अतिक्रमण एक बहुत बड़ी समस्या है. सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से चलना दुश्वार हो गया है.

कई बार अतिक्रमण हादसे की वजह भी बनता है. ऐसे में शाहदरा नॉर्थ जोन की तरफ से चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा स्थानीय आरडब्ल्यूए (resident welfare association) पदाधिकारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि लोगों की नगर निगम से लगातार मांग रही है कि क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि सड़कों और फुटपाथों पर चलना आसान हो सके.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.