नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार में आयोजित एक श्रीमद्भागवत कथा एवं एक राम कथा में पहुंचकर कथा का श्रवण किया और उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को अपने भजनों से अभिभूत किया. अपने भजनों से उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को अभिभूत कर देने के बाद उन्होंने कहा कि सत्य सनातन हिंदुत्व का आधार है. हम सब हिंदू संस्कृति के प्रहरी पाश्चात्य संस्कृति के चारों ओर प्रभाव के बीच आपकी उपस्थिति और उत्साह इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति विश्व की महान धरोहर है. हम सब ने यह संकल्प लिया है कि हम मिलजुल कर न सिर्फ इसकी सुरक्षा करेंगे बल्कि विश्व के कल्याण को अपने आप में समाहित हिंदू संस्कृति का सर्वत्र प्रचार कर भारत को विश्व गुरु बनाएंगे.
हम एक बार फिर सत्य सनातन धर्म का अवलंबन कर विश्व कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सबको राम कथा और श्रीमद् भागवत कथा से प्रेरित होकर अपने जीवन को आदर्श बनाना चाहिए. मौके पर जिला अध्यक्ष मोहन गोयल , उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी सचिन, मावी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी, मंडल अध्यक्ष राजेश राज, उत्तम सिंह चौहान, निगम पार्षद ठाकुर बृजेश सिंह ,पूर्वांचल मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुपम पांडे सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दुकानों को किया जा रहा सील, MCD की कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारी
बता दें, दिल्ली में हुए सीसीटीवी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. मनोज तिवारी ने मंत्री सत्येंद्र जैन पर करोड़ों रुपये के रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि आप ने भ्रष्टाचार की संख्या को आगे बढ़ाते हुए एक और नया भ्रष्टाचार किया है. दिल्ली सरकार की बहू प्रत्याशित योजना सीसीटीवी प्रोजेक्ट अभी तक क्यों पूरा नहीं हो पाया आखिर क्यों लेट हो रहा है. इसके कारणों को लेकर अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा कोई सफाई नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: 14 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए देगी दिल्ली सरकार