ETV Bharat / state

मोहनी चंदेल पूर्वी दिल्ली सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष नियुक्त

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के कार्यकारिणी का विस्तार किया गया.मोहिनी चंदेल को अखिल भारतीय सफाई मजदूर की पूर्वी दिल्ली शाखा में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति मिली.

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 7:39 AM IST

etv bharat
मोहिनी चंदेल, अध्यक्ष

नई दिल्ली :अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में कार्यकारिणी का विस्तार किया. पूर्वी दिल्ली निगम के अंतर्गत उस्मानपुर पहले पुस्ते पर स्थित वाल्मीकि मंदिर में कार्यक्रम आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में मोहिनी चंदेल को अखिल भारतीय सफाई मजदूर की पूर्वी दिल्ली शाखा में अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया.

मोहनी चंदेल पूर्वी दिल्ली सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष नियुक्त

इस मौके पर उपस्थित संघ के अध्यक्ष संजय गहलोत ने मोहनी चंदेल को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि मोहिनी चंदेल पहले भी कई सालों तक अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ में अपना योगदान देते हुए विभिन्न पदों पर रहे है.

मोहनी चंदेल के होने से यूनियन सशक्त होगा

कुछ दिनों से अन्य संगठन में कार्य कर रहे थे.आज उनकी घर वापसी से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है.गहलोत ने कहा कि चंदेल के साथ आने से यूनियन को सशक्त मजबूती प्रदान होगी और कर्मचारियों के हित में जिस प्रकार चंदेल को अनुभव है उससे नई दिशा प्राप्त होगी.

शामिल हुए कार्यकर्ता

इस कार्यक्रम में शशिबाला उज्जैनवाल, जोगिंदर ढिंगिया, जोगिंदर वैद, अमरदीप चौधरी, अजय नाथ, संजय बिड़ला, सुरेशपाल बैनिवाल, प्रमोद म्हरोलियादयानंद टांक, प्रदीप मचल, राजेंदर बन्दपुरिया, सतीश पिहवाल, राजेंदर टांक, प्रमोद ऊंटवाल, सूरज धिंगान , वीरेंदर वैद, राधेश्याम टांक, कुसुमपाल जीनवाल, अरुण चौहान, जयभगवान बिड़लान, बृजमोहन चांवरिया इत्यादि शामिल रहें.

नई दिल्ली :अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में कार्यकारिणी का विस्तार किया. पूर्वी दिल्ली निगम के अंतर्गत उस्मानपुर पहले पुस्ते पर स्थित वाल्मीकि मंदिर में कार्यक्रम आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में मोहिनी चंदेल को अखिल भारतीय सफाई मजदूर की पूर्वी दिल्ली शाखा में अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया.

मोहनी चंदेल पूर्वी दिल्ली सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष नियुक्त

इस मौके पर उपस्थित संघ के अध्यक्ष संजय गहलोत ने मोहनी चंदेल को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि मोहिनी चंदेल पहले भी कई सालों तक अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ में अपना योगदान देते हुए विभिन्न पदों पर रहे है.

मोहनी चंदेल के होने से यूनियन सशक्त होगा

कुछ दिनों से अन्य संगठन में कार्य कर रहे थे.आज उनकी घर वापसी से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है.गहलोत ने कहा कि चंदेल के साथ आने से यूनियन को सशक्त मजबूती प्रदान होगी और कर्मचारियों के हित में जिस प्रकार चंदेल को अनुभव है उससे नई दिशा प्राप्त होगी.

शामिल हुए कार्यकर्ता

इस कार्यक्रम में शशिबाला उज्जैनवाल, जोगिंदर ढिंगिया, जोगिंदर वैद, अमरदीप चौधरी, अजय नाथ, संजय बिड़ला, सुरेशपाल बैनिवाल, प्रमोद म्हरोलियादयानंद टांक, प्रदीप मचल, राजेंदर बन्दपुरिया, सतीश पिहवाल, राजेंदर टांक, प्रमोद ऊंटवाल, सूरज धिंगान , वीरेंदर वैद, राधेश्याम टांक, कुसुमपाल जीनवाल, अरुण चौहान, जयभगवान बिड़लान, बृजमोहन चांवरिया इत्यादि शामिल रहें.

Intro:
पुर्वी दिल्लीः
अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के तत्वाधान में कार्यकारिणी के विस्तार करते हुए पूर्वी दिल्ली निगम के अंतर्गत उस्मानपुर पहले पुस्ते पर स्थित वाल्मीकि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मोहिनी चन्देल को अखिल भारतीय सफ़ाई मज़दूर की पूर्वी दिल्ली शाखा में अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया ।

Body:इस मौके पर उपस्थित संघ के अध्यक्ष संजय गहलोत ने मोहनी चन्देल को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि, मोहिनी चन्देल पहले भी कई वर्षों तक अखिल भारतीय सफ़ाई मज़दूर संघ में अपना योगदान देते हुए विभिन्न पदों पर रहे है लेकिन कुछ दिनों से अन्य संगठन में कार्य कर रहे थे आज उनकी घर वापसी से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है ।
गहलोत ने कहा कि चन्देल के साथ आने से यूनियन को सशक्त मजबूती प्रदान होगी और कर्मचारियों के हित मे जिस प्रकार चन्देल को अनुभव है उससे नई दिशा प्राप्त होगी।

Conclusion:कार्यक्रम में शशिबाला उज्जैनवाल, जोगिंदर ढिंगिया, जोगिंदर वैद, अमरदीप चौधरी, अजय नाथ, संजय बिड़ला, सुरेशपाल बैनिवाल, प्रमोद म्हरोलियादयानंद टांक, प्रदीप मचल, राजेंदर बन्दपुरिया, सतीश पिहवाल, राजेंदर टांक, प्रमोद ऊंटवाल, सूरज धिंगान , वीरेंदर वैद, राधेश्याम टांक, कुसुमपाल जीनवाल, अरुण चौहान, जयभगवान बिड़लान, बृजमोहन चांवरिया इत्यादि शामिल रहे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.