ETV Bharat / state

दिल्ली में पकड़ी गई 5 लाख की ई सिगरेट, 5 अरेस्ट - E cigarettes seize IN WEST DISTRICT - E CIGARETTES SEIZE IN WEST DISTRICT

वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड टीम ने बड़ी संख्या में ई सिगरेट बरामद की है. जिसकी बाजार में कीमत पांच लाख से अधिक है.

एटीएस टीम ने बड़ी तादाद में बरामद किया ई सिगरेट
एटीएस टीम ने बड़ी तादाद में बरामद किया ई सिगरेट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2024, 1:43 PM IST

नई दिल्ली:वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (AATS) की टीम ने बड़ी संख्या में ई सिगरेट बरामद किया है. जिसकी बाजार में कीमत पांच लाख से अधिक है. साथ ही इसका कारोबार करने वाले दो सप्लायर के साथ-साथ इसे पान की दुकान में बेचनेवाले तीन दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है. ई सिगरेट के कारोबार से जुड़े पांच लोग गिरफ्तार. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम को हाल ही में नाइट पेट्रोलिंग के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में अवैध रूप से होने वाली गतिविधियों पर नजर रखते हैं. एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम के तेज तर्रार पुलिसकर्मियों ने यह जिम्मेदारी संभाली और अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के पास टीम ने रेड किया.

इस दौरान पुलिस को एक कार पार्किंग एरिया में खड़ी दिखी जिसे देखकर पुलिस वालों को संदिग्ध गतिविधि का अहसास हुआ, लेकिन जैसे ही टीम कार की तरफ बढ़ी तो कार सवार उस कार से कुछ डिब्बे निकाल कर दूसरी कार में रखने लगा. पुलिस टीम ने फौरन उन दोनों को अपने कब्जे में लिया और जब तलाशी ली गई तो काफी संख्या में ई सिगरेट रखा हुआ था. साथ ही मौके से ₹200000 कैश भी बरामद किए गए .

एक आरोपी का है बिहार कनेक्शन
डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, उन दोनों की पहचान सबी कुमार जो बुराड़ी इलाके का रहने वाला है जबकि दूसरे आरोपी की पहचान ऋतिक उप्पल के रूप में हुई जो पश्चिम बिहार इलाके का रहने वाला है. दोनों आरोपियों के पास से दो लाख रुपए कैश और काफी संख्या में ई सिगरेट के डब्बे बरामद किए गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जो ई सिगरेट बरामद किए थे उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹500000 से अधिक बताई गई है. पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है कि आखिर इ सिगरेट की इतनी बड़ी खेप ये कहां से ला रहे थे और किन-किन इलाकों में सप्लाई होनी थी. इन दोनों की पहचान पर अलग-अलग इलाके से तीन पनवाड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जो इ सिगरेट खरीद कर बेचते थे.

वहीं, पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि राष्ट्रपिता के जन्मदिन (जो ड्राई डे होता है) के मौके पर इलाके में अवैध शराब को स्टोर किया गया है. इस जानकारी के मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेड किया. यह रेड तिलक नगर के रवि नगर इलाके में की गई और मौके से ही 20 कार्टून अलग-अलग ब्रांड के शराब के साथ-साथ 15 कार्टून बियर भी बरामद की गई और आरोपी जिसका नाम दीपक है को गिरफ्तार किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक तिलक नगर इलाके का आदतन अपराधी है और उस पर पहले से आठ मामले दर्ज है. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके और नेटवर्क को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : शाहदरा AATS ने पकड़ा अवैध शराब से लदा म‍िनी ट्रक, 4500 क्‍वार्टर ल‍िकर बरामद, सरगना चढ़ा पुल‍िस के हत्‍थे

ये भी पढ़ें : एएटीएस की टीम ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ़्तार, 5 बाइक बरामद

नई दिल्ली:वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (AATS) की टीम ने बड़ी संख्या में ई सिगरेट बरामद किया है. जिसकी बाजार में कीमत पांच लाख से अधिक है. साथ ही इसका कारोबार करने वाले दो सप्लायर के साथ-साथ इसे पान की दुकान में बेचनेवाले तीन दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है. ई सिगरेट के कारोबार से जुड़े पांच लोग गिरफ्तार. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम को हाल ही में नाइट पेट्रोलिंग के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में अवैध रूप से होने वाली गतिविधियों पर नजर रखते हैं. एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम के तेज तर्रार पुलिसकर्मियों ने यह जिम्मेदारी संभाली और अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के पास टीम ने रेड किया.

इस दौरान पुलिस को एक कार पार्किंग एरिया में खड़ी दिखी जिसे देखकर पुलिस वालों को संदिग्ध गतिविधि का अहसास हुआ, लेकिन जैसे ही टीम कार की तरफ बढ़ी तो कार सवार उस कार से कुछ डिब्बे निकाल कर दूसरी कार में रखने लगा. पुलिस टीम ने फौरन उन दोनों को अपने कब्जे में लिया और जब तलाशी ली गई तो काफी संख्या में ई सिगरेट रखा हुआ था. साथ ही मौके से ₹200000 कैश भी बरामद किए गए .

एक आरोपी का है बिहार कनेक्शन
डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, उन दोनों की पहचान सबी कुमार जो बुराड़ी इलाके का रहने वाला है जबकि दूसरे आरोपी की पहचान ऋतिक उप्पल के रूप में हुई जो पश्चिम बिहार इलाके का रहने वाला है. दोनों आरोपियों के पास से दो लाख रुपए कैश और काफी संख्या में ई सिगरेट के डब्बे बरामद किए गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जो ई सिगरेट बरामद किए थे उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹500000 से अधिक बताई गई है. पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है कि आखिर इ सिगरेट की इतनी बड़ी खेप ये कहां से ला रहे थे और किन-किन इलाकों में सप्लाई होनी थी. इन दोनों की पहचान पर अलग-अलग इलाके से तीन पनवाड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जो इ सिगरेट खरीद कर बेचते थे.

वहीं, पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि राष्ट्रपिता के जन्मदिन (जो ड्राई डे होता है) के मौके पर इलाके में अवैध शराब को स्टोर किया गया है. इस जानकारी के मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेड किया. यह रेड तिलक नगर के रवि नगर इलाके में की गई और मौके से ही 20 कार्टून अलग-अलग ब्रांड के शराब के साथ-साथ 15 कार्टून बियर भी बरामद की गई और आरोपी जिसका नाम दीपक है को गिरफ्तार किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक तिलक नगर इलाके का आदतन अपराधी है और उस पर पहले से आठ मामले दर्ज है. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके और नेटवर्क को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : शाहदरा AATS ने पकड़ा अवैध शराब से लदा म‍िनी ट्रक, 4500 क्‍वार्टर ल‍िकर बरामद, सरगना चढ़ा पुल‍िस के हत्‍थे

ये भी पढ़ें : एएटीएस की टीम ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ़्तार, 5 बाइक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.