ETV Bharat / entertainment

WATCH: गोविंदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, पैर में लगी थी गोली - Govinda Discharged from Hospital - GOVINDA DISCHARGED FROM HOSPITAL

Govinda Health Update: एक्टर गोविंदा को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है उन्होंने हाल ही में अपने पैर में गलती से गोली मार ली थी.

Govinda-Sunita
गोविंदा-सुनीता (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 4, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 1:41 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने हाल ही में खुद को गलती से पैर में गोली मार ली थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनकी सर्जरी करवाई गई. अब गोविंदा को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें गोविंदा को व्हीलचेयर पर बैठा देखा जा सकता है. बता दें 1 अक्टूबर, 2024 को गोविंदा ने गलती से अपनी रिवॉल्वर से गोली चला दी, जिससे उनके पैर में चोट लग गई. यह घटना सुबह करीब 4:45 बजे हुई, जब वह शहर छोड़ने से पहले बंदूक को चेक कर रहे थे. एक्टर मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती थे.

सुनीता ने शेयर की हेल्थ अपडेट

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने एएनआई को बताया कि एक्टर कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को केस में सुरक्षित करने की कोशिश करते हुए गलती से गिरा दिया. बंदूक से गोली चल गई और उनके पैर में गोली लग गई. सिन्हा ने पुष्टि की कि डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और गोविंदा की हालत स्थिर हैं. कुछ देर पहले ही हॉस्पिटल के बाहर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया कि वे कुछ ही देर में गोविंदा को घर लेकर जाएंगी. उन्होंने बताया कि गोविंदा अब पहले से बेहतर हालांकि पैर में चोट होने की वजह से चल फिर नहीं पाएंगे.

पुलिस ने दर्ज किया बयान

घटना के बाद गोविंदा ने प्रेस और अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट एक वॉइन नोट के जरिए खुद शेयर की. जिसमें उन्होंने लोगों से मिले सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने पुलिस को बताया कि जब वह रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तब वह लॉक नहीं था, जिसके कारण गलती से गोली चल गई. गोविंदा ने बताया कि रिवॉल्वर 20 साल पुरानी थी. इसके अलावा, यह पता चला है कि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की है और उनका बयान दर्ज किया गया है. जांच अभी भी जारी है, डेविड धवन, रवीना टंडन और शत्रुघ्न सिन्हा जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां उनसे अस्पताल में मिलने पहुंची थी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने हाल ही में खुद को गलती से पैर में गोली मार ली थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनकी सर्जरी करवाई गई. अब गोविंदा को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें गोविंदा को व्हीलचेयर पर बैठा देखा जा सकता है. बता दें 1 अक्टूबर, 2024 को गोविंदा ने गलती से अपनी रिवॉल्वर से गोली चला दी, जिससे उनके पैर में चोट लग गई. यह घटना सुबह करीब 4:45 बजे हुई, जब वह शहर छोड़ने से पहले बंदूक को चेक कर रहे थे. एक्टर मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती थे.

सुनीता ने शेयर की हेल्थ अपडेट

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने एएनआई को बताया कि एक्टर कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को केस में सुरक्षित करने की कोशिश करते हुए गलती से गिरा दिया. बंदूक से गोली चल गई और उनके पैर में गोली लग गई. सिन्हा ने पुष्टि की कि डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और गोविंदा की हालत स्थिर हैं. कुछ देर पहले ही हॉस्पिटल के बाहर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया कि वे कुछ ही देर में गोविंदा को घर लेकर जाएंगी. उन्होंने बताया कि गोविंदा अब पहले से बेहतर हालांकि पैर में चोट होने की वजह से चल फिर नहीं पाएंगे.

पुलिस ने दर्ज किया बयान

घटना के बाद गोविंदा ने प्रेस और अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट एक वॉइन नोट के जरिए खुद शेयर की. जिसमें उन्होंने लोगों से मिले सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने पुलिस को बताया कि जब वह रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तब वह लॉक नहीं था, जिसके कारण गलती से गोली चल गई. गोविंदा ने बताया कि रिवॉल्वर 20 साल पुरानी थी. इसके अलावा, यह पता चला है कि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की है और उनका बयान दर्ज किया गया है. जांच अभी भी जारी है, डेविड धवन, रवीना टंडन और शत्रुघ्न सिन्हा जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां उनसे अस्पताल में मिलने पहुंची थी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 4, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.