ETV Bharat / state

गाजियाबादः हिजाब पहनकर युवक के साथ जा रही युवती के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल

author img

By

Published : May 26, 2023, 2:18 PM IST

Updated : May 26, 2023, 2:35 PM IST

गाजियाबाद के कैला भट्टा इलाके में एक युवक और एक युवती के साथ सरेराह बदसलूकी किये जाने का वीडियो सामने आया है. युवती ने हिजाब पहन रखा है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
वायरल वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सड़क पर जा रहे एक युवक और युवती को कुछ शख्स ने पहले रोका फिर उसके साथ बदसलूकी की. युवती ने हिजाब पहना हुआ था. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बदसलूकी करने वाले लोगों के चेहरे छुपा दिए गए हैं. हालांकि पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर कहा है कि आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए हैं.

मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के कैला भट्टा इलाके का बताया जा रहा है, जहां पर एक युवक और युवती सड़क पर जा रहे थे. युवती ने हिजाब पहना हुआ है और युवक उसके साथ में था. इस दौरान कुछ लोग आते हैं और दोनों को रोक लेते हैं. इसके बाद वीडियो में आवाज बंद हो जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि युवक और युवती अलग-अलग समुदाय के हैं. युवती के समुदाय के लोगो ने दोनों को रोककर उनसे बदसलूकी की . वीडियो में युवती भी काफी घबराई हुई नजर आने लगती है. युवक भी डर जाता है. पुलिस ने कहा कि उक्त प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है.

ये भी पढे़ंः AAP नेता सत्येंद्र जैन को 361 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिली 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत

पुलिस का दावा है कि जल्द मामले में दूध का दूध पानी का पानी कर दिया जाएगा. डीसीपी सिटी कमिश्नरेट के संज्ञान में पूरा मामला आ गया है. उनके ट्विटर हैंडल से ही कार्रवाई का आदेश देने की जानकारी दी है. इस दौरान वीडियो इस बीच जमकर वायरल हो रहा है और लोग उस पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Kejriwal To Meet Congress Leaders: सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के लिए मांगा समय

वायरल वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सड़क पर जा रहे एक युवक और युवती को कुछ शख्स ने पहले रोका फिर उसके साथ बदसलूकी की. युवती ने हिजाब पहना हुआ था. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बदसलूकी करने वाले लोगों के चेहरे छुपा दिए गए हैं. हालांकि पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर कहा है कि आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए हैं.

मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के कैला भट्टा इलाके का बताया जा रहा है, जहां पर एक युवक और युवती सड़क पर जा रहे थे. युवती ने हिजाब पहना हुआ है और युवक उसके साथ में था. इस दौरान कुछ लोग आते हैं और दोनों को रोक लेते हैं. इसके बाद वीडियो में आवाज बंद हो जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि युवक और युवती अलग-अलग समुदाय के हैं. युवती के समुदाय के लोगो ने दोनों को रोककर उनसे बदसलूकी की . वीडियो में युवती भी काफी घबराई हुई नजर आने लगती है. युवक भी डर जाता है. पुलिस ने कहा कि उक्त प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है.

ये भी पढे़ंः AAP नेता सत्येंद्र जैन को 361 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिली 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत

पुलिस का दावा है कि जल्द मामले में दूध का दूध पानी का पानी कर दिया जाएगा. डीसीपी सिटी कमिश्नरेट के संज्ञान में पूरा मामला आ गया है. उनके ट्विटर हैंडल से ही कार्रवाई का आदेश देने की जानकारी दी है. इस दौरान वीडियो इस बीच जमकर वायरल हो रहा है और लोग उस पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Kejriwal To Meet Congress Leaders: सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के लिए मांगा समय

Last Updated : May 26, 2023, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.