नई दिल्ली: मयूर विहार थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान समीर उर्फ नीला के तौर पर हुई है. वह त्रिलोकपुरी इलाके का रहने वाला है. मयूर विहार थाना में तैनात एसआई मनोज तोमर, हेड कांस्टेबल तेज सिंह और कॉन्स्टेबल कपिल की टीम को पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान सूचना मिली कि एक कुख्यात बदमाश त्रिलोकपुरी के 13 ब्लॉक स्थित गैस गोदाम के पास खड़ा है .सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और समीर को दबोच लिया. उसकी तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- MCD उपचुनाव अपडेट: हंसराज हंस BJP उम्मीदवार सियाराम कनौजिया के समर्थन में उतरे
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ पहले से स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- MCD उपचुनाव में बीजेपी शानदार प्रदर्शन करेगी- गौतम गंभीर