नई दिल्ली: रघुवर पुरा वार्ड की गली नंबर-8 और रघुवर पुरा नंबर-2 का नामकरण एवं उद्घाटन स्वर्गीय शांति देवी के नाम पर शांति मार्ग किया गया है. गली के नामकरण का लोकार्पण विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया.
महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा समाज को साथ लेकर चलने वाली धार्मिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य करते हुए समाज को एक सूत्र में पीरोकर कार्य करने वाली शान्ति देवी का जन्म 1935 में हुआ था. हरियाणा के ग्राम डूडीवाला पत्नी स्वर्गीय रामचंद्र शर्मा पंडितजी कपड़े वाले नाम से जाने जाते थे. पंडित जी के परिवार में चार बच्चे तो जिनमें दो बेटियां और दो बेटे थे. बड़े बेटे का नाम अनिल शर्मा, छोटे बेटे का नाम सतीश शर्मा है. दो बेटियोंं का नाम ममता और उर्मिला है.
शांति देवी ने धार्मिक क्षेत्र में अलख जगाई, घर-घर जाकर धर्म का प्रचार किया. भागवत कथा एवं रामायण पाठ करवाकर लोगों को धर्म के प्रति जोड़ना, गरीबों को भंडारे लगाकर भोजन करवाना उनकी विशेषता थी. क्षेत्र के विकास की भी समय-समय चिंता करती थी.
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए आलोक कुमार जी कार्यअध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने कहा समाज के लिए कार्य करने वाले लोगों के नाम पर सड़कों एवं पार्कों का नामकरण करके पूर्वी दिल्ली नगर निगम अच्छा कार्य कर रहा है. इस से समाज के लोगों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप