ETV Bharat / state

EDMC के मेयर ने APP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- गरीबों का खून चूस रही है आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी की पार्षद गीता रावत के भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होने पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.

Delhi Geeta Rawat bribery case
Delhi Geeta Rawat bribery case
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 11:08 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अगले दो महीने में होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरम है. इस बीच 18 फरवरी को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वेस्ट विनोद नगर से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद गीता रावत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिसके बाद से ही बीजेपी हमलावार है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के बाद अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने आप पर गरीबों का पैसा लूटने का आरोप लगाया है.

पार्षद गीता रावत रिश्वत केश को लेकर मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि सब को पता चल गया है कि गरीबों की बात करने वाली आप कहां खड़ी है. आप पार्षद ने निगम की इज्जत को तार-तार कर दिया है. गरीबों के बात करने वाली पार्टी ही गरीबों का खून चूस रही है. उनका कहना है कि जिस तरीके से आप पार्षद पर आरोप लगा है वह नीचता की हद है.

EDMC के मेयर ने APP पर लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में 'आप' बनी ठगों की पार्टी, गीता रावत पर जवाब दें सिसोदिया'

श्याम सुंदर अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप को अपने आप में झांकना चाहिए. दूसरों के आरोप लगाने वाली पार्टी खुद कहां खड़ी है. मेयर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में उगाही करते हैं.

बताते चलें कि सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में गीता रावत को वेस्ट विनोद नगर स्थित उनके कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने इलाके के मूंगफली बेचने वाले सनाउल्लाह को भी गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गीता रावत का उसके जरिए रिश्वत का पैसा लेती थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अगले दो महीने में होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरम है. इस बीच 18 फरवरी को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वेस्ट विनोद नगर से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद गीता रावत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिसके बाद से ही बीजेपी हमलावार है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के बाद अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने आप पर गरीबों का पैसा लूटने का आरोप लगाया है.

पार्षद गीता रावत रिश्वत केश को लेकर मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि सब को पता चल गया है कि गरीबों की बात करने वाली आप कहां खड़ी है. आप पार्षद ने निगम की इज्जत को तार-तार कर दिया है. गरीबों के बात करने वाली पार्टी ही गरीबों का खून चूस रही है. उनका कहना है कि जिस तरीके से आप पार्षद पर आरोप लगा है वह नीचता की हद है.

EDMC के मेयर ने APP पर लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में 'आप' बनी ठगों की पार्टी, गीता रावत पर जवाब दें सिसोदिया'

श्याम सुंदर अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप को अपने आप में झांकना चाहिए. दूसरों के आरोप लगाने वाली पार्टी खुद कहां खड़ी है. मेयर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में उगाही करते हैं.

बताते चलें कि सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में गीता रावत को वेस्ट विनोद नगर स्थित उनके कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने इलाके के मूंगफली बेचने वाले सनाउल्लाह को भी गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गीता रावत का उसके जरिए रिश्वत का पैसा लेती थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.