नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन ने मयूर विहार फेस 2 इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में साफ सफाई, स्कूल के रख रखाव पर विशेष ध्यान के साथ टूटी सड़कों को जल्द मरम्मत किये जाने के निर्देश दिए. इस मौके पर महापौर के साथ शाहदरा साउथ जोन के उपायुक्त, निगम के अधिकारी के अलावा स्थानीय निगम पार्षद भावना मलिक भी उपस्थिति रही.
महापौर ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
मयूर विहार फेज 2 में दौरे के दौरान महापौर ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए. इसके अलावा महापौर निर्मल जैन ने क्षेत्र में निगम स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद पड़े हैं. परंतु निगम विद्यालयों के रख रखाव साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है. ताकि स्कूल खुलने पर बच्चों को कोई परेशानी न हो. इसके अलावा महापौर ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में टूटी सड़कों को तुरंत प्रभाव से मरम्मत करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- कालकाजी इलाके में ज्वेलर की दुकान से करोड़ों की चोरी