नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्माण विहार में बनाए गए पिंक टॉयलेट का मेयर निर्मल जैन ने उद्घाटन किया. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद निर्मल जैन और स्थानीय निगम पार्षद बबीता खन्ना के अलावा दिल्ली बीजेपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर महापौर निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपनी सीमित संसाधनों के बावजूद नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः-EDMC में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन हुआ पूर्णत ऑनलाइन
आपको बता दें कि निर्माण विहार में बनाए गए इस टॉयलेट को कई महीने पहले तैयार कर लिया गया था, लेकिन इसका उद्घाटन नहीं करने की वजह से रेहड़ी पटरी वालों ने टॉयलेट के आसपास कब्जा जमा लिया था. इस मामले को ईटीवी भारत की टीम ने दिखाया था, जिसके बाद नगर निगम हरकत में आया.
यह भी पढ़ेंः-गांधीनगर: विधायक अनिल बाजपेयी ने कमिश्नर से की मुलाकात, रखी कई मांगें
सेनेटरी पैड के लिए मशीन भी लगाई गई
स्थानीय निगम पार्षद बबीता खन्ना ने बताया कि निर्माण विहार में जिस जगह पर पिंक टॉयलेट बनाया गया है, उसके आसपास मॉल और कई दफ्तर हैं, जहां हजारों की संख्या में महिलाएं आती है. उन्होंने कहा कि यहां पिंक टॉयलेट के बन जाने से उन्हें फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिंक टॉयलेट में सेनेटरी पैड के लिए मशीन भी लगाई गई है. 5 रुपये का सिक्का डालने पर मशीन से एक सेनेटरी पैड निकलेगा.
कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली बीजेपी के महामंत्री दिनेश प्रताप प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता सपने को भारतीय जनता पार्टी के पार्षद साकार करते हुए जगह-जगह टॉयलेट का निर्माण करा रहे हैं. इस अवसर पर दिल्ली महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए जगह-जगह टॉयलेट बनाना सही मायने में महिलाओं का सम्मान है.