नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मेयर की बहन को बंधक बनाकर ज्वेलरी और कैश लूट के मास्टरमाइंड को शाहदरा जिले की ऑपरेशन यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 50 हजार कैश और ज्वेलरी बरामद हुई है. इससे पहले क्राइम ब्रांच दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि महिला के साथ लूटपाट में उसका बेटा भी शामिल है.
डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रीत विहार निवासी टिंकू शर्मा के तौर पर हुई है. 9 मई को पुलिस स्टेशन विवेक विहार में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें एक महिला मीनू गुप्ता (54 वर्ष) ने कहा कि रात तकरीबन 9 बजे वह अपने घर पर खाना पका रही थी. तीन लड़के घर में आए और बंधक बना कर अलमारी से कुछ नकदी और गहने लूट लिए.
150 से अधिक CCTV की हुई जांचः DCP ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसआई विनीत पूनिया, एएसआई बरहम पाल, एएसआई संदीप, एएसआई ललित, एएसआई दीपक (एमएसटीयू), एचसी (हेड कांस्टेबल) मनोज त्यागी, एचसी दीपक, एचसी संदीप, एचसी रोहित, कांस्टेबल सोनू की टीम का गठन किया गया. टीम ने मामले की जांच के दौरान कुछ ही समय में 50 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें आरोपियों का चेहरा मिला.
150 से अधिक अपराधियों के डोजियर की जांच की गई और टीम मास्टरमाइंड की पहचान करने में सफल रही. घटना के बाद आरोपी दिल्ली छोड़कर भाग गए थे और यूपी के इटावा में लोकेशन मिली. इसके बाद टीम ने इटावा से आरोपी टिंकू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर टिंकू ने घटना में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया. बताया कि उसने और पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके के उसके दोस्तों मंगल और बाबू ने मिलकर अपराध को अंजाम दिया है. शिकायतकर्ता महिला के बेटे ने मास्टरमाइंड को गहने के ठिकाने के बारे में बताया था और वह लूट की साजिश में शामिल था.
दो आरोपी पहले ही हैं अरेस्टः आरोपी टिंकू शर्मा की निशानदेही पर 50 हजार कैश और लूटी गई ज्वेलरी बरामद हो गई है. टिंकू शंकर शर्मा प्रीत विहार थाने का घोषित अपराधी है. पुलिस लूटपाट में शामिल टिंकू शर्मा के 2 साथी मंगल और बाबू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस पीड़िता के बेटे का मोबाइल रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि अगर इस लूटपाट में पीड़िता के बेटे की भी संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.