नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके में स्कूल के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब गैरेज में रिपेयर हो रही गाड़ी में अचानक आग लग गई. इसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. गाड़ी में आग लगने का कारण साफ नहीं है. साथ ही घटना में हताहत होने की भी खबर नहीं है. आग फैलने से आसपास के फ्लैक्स बोर्ड भी जल गए, लेकिन गनीमत रही की आग बिल्डिंग तक नहीं पहुंची.
मामला गाजियाबाद के वैशाली इलाके का है, जहां शनिवार दोपहर गैरेज में रिपेयर हो रही कार में आग लग गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया. घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग लगने से गैरेज में भी काफी नुकसान हुआ है.
मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि कार में आग लगने की जांच की जाएगी. इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि गैरेज में आग बुझाने के लिए इंतजाम मौजूद थे या नहीं. अगर ये इंतजाम गैरेज मेें मौजूद थे तो क्या वहां सभी मानकों का ख्याल रखा गया था, इसकी भी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि वक्त रहते फायर टेंडर यहां नहीं पहुंचती तो आग बिल्डिंग को भी अपने चपेट में ले सकती थी. बता दें कि दिल्ली में भी शनिवार को एक बैंक में आग लग गई थी, जिसे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.
यह भी पढ़ें-NOIDA Fire: इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें-दिल्ली के तिलक नगर स्थित बैंक में लगी आग, पहली मंजिल को भी चपेट में लिया