ETV Bharat / state

'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत डासना जेल में आयोजित हो रही कई प्रतियोगिताएं, कैदी ले रहे हिस्सा - स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद स्थित डासना जेल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. जैसे पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि. इन प्रतियोगिताओं में कई कैदी बड़े जोर-शोर से हिस्सा ले रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 7:04 AM IST

मेरी माटी मेरा देश

नई दिल्ली/गाजियाबादः स्वतंत्रता दिवस में महज एक दिन बाकी है. इस बार देशभर में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत जहां एक तरफ जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद जिला कारागार में भी कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रमों में जेल में मौजूद कैदी भी हिस्सा ले रहे हैं. इतना ही नहीं 15 अगस्त को लेकर डासना जेल में तैयारियों का दौर जारी है. जेल में कैदी स्वतंत्रता दिवस से संबंधित पेंटिंग तैयार कर रहे हैं. साथ ही सजावट का सामान भी तैयार हो रहा है.

जेल अधीक्षक आलोक सिंह के मुताबिक मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जेल में 9 अगस्त से लगातार कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. आज सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा शीर्षक पर जेल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही जेल में पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स कार्यक्रम, शहीदों को श्रद्धांजलि आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें बंदियों द्वारा भाग लिया गया है.

आलोक सिंह के मुताबिक 15 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले बंदियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस तरह के कार्यक्रमों से बंदियों का न सिर्फ प्रोग्रेसिव माइंडसेट डेवलप होता है बल्कि जेल में मौजूद अन्य बंदी भी प्रोत्साहित होते हैं और कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. बता दे कि पहले भी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर आयोजित हुई कई प्रतियोगिताओं में डासना जेल के कैदी हिस्सा लेकर मेडल हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः

  1. Dance in Jail: "चक दे इंडिया" पर कैदियों का धमाकेदार परफॉर्मेंस, जेल में डांस थेरेपी पर फोकस
  2. Good Practices in Dasna Jail: मालदीव और श्रीलंका में लागू होगी डासना जेल की गुड प्रैक्टिसेज, देखने पहुंचे अधिकारी

मेरी माटी मेरा देश

नई दिल्ली/गाजियाबादः स्वतंत्रता दिवस में महज एक दिन बाकी है. इस बार देशभर में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत जहां एक तरफ जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद जिला कारागार में भी कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रमों में जेल में मौजूद कैदी भी हिस्सा ले रहे हैं. इतना ही नहीं 15 अगस्त को लेकर डासना जेल में तैयारियों का दौर जारी है. जेल में कैदी स्वतंत्रता दिवस से संबंधित पेंटिंग तैयार कर रहे हैं. साथ ही सजावट का सामान भी तैयार हो रहा है.

जेल अधीक्षक आलोक सिंह के मुताबिक मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जेल में 9 अगस्त से लगातार कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. आज सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा शीर्षक पर जेल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही जेल में पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स कार्यक्रम, शहीदों को श्रद्धांजलि आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें बंदियों द्वारा भाग लिया गया है.

आलोक सिंह के मुताबिक 15 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले बंदियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस तरह के कार्यक्रमों से बंदियों का न सिर्फ प्रोग्रेसिव माइंडसेट डेवलप होता है बल्कि जेल में मौजूद अन्य बंदी भी प्रोत्साहित होते हैं और कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. बता दे कि पहले भी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर आयोजित हुई कई प्रतियोगिताओं में डासना जेल के कैदी हिस्सा लेकर मेडल हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः

  1. Dance in Jail: "चक दे इंडिया" पर कैदियों का धमाकेदार परफॉर्मेंस, जेल में डांस थेरेपी पर फोकस
  2. Good Practices in Dasna Jail: मालदीव और श्रीलंका में लागू होगी डासना जेल की गुड प्रैक्टिसेज, देखने पहुंचे अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.