नई दिल्ली: चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद दिल्ली सरकार लंबित योजनाओं को पूरा करने को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. सोमवार की शाम पर्यटन मंत्री मनीष सिसोदिया अधिकारियों के साथ यमुना नदी पर बने सिग्नेचर ब्रिज का जायजा लेने पहुंचे.
वे अधिकारियों के साथ सिगनेचर ब्रिज के ऊपरी हिस्से पर गए जहां टूरिस्ट पॉइंट बनाया जा रहा है. ये टूरिस्ट पॉइंट अप्रैल महीने में बनकर तैयार होना था लेकिन अभी इसे पूरा होने में 2 महीने और लग सकते हैं.
एक दशक से चल रहा था निर्माण कार्य
सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण कार्य पिछले एक दशक से चल रहा था. पिछले साल अक्टूबर में इस ब्रिज को आवाजाही के लिए खोल दिया गया था. बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज के ऊपरी हिस्से में दो जगहों पर टूरिस्ट पॉइंट बनाए जा रहे हैं. ब्रिज को आवाजाही के लिए खोले जाने से उत्तरी दिल्ली से पूर्वी दिल्ली की ओर आने जाने वालों को काफी राहत मिली है.
पर्यटक कर सकेंगे दिल्ली का दीदार
सिग्नेचर ब्रिज के ऊपरी हिस्से पर टूरिस्ट प्वाइंट बनाया जा रहा है, जहां 50 से 60 पर्यटक एक साथ लिफ्ट के जरिए टूरिस्ट पॉइंट पहुंच सकेंगे. नीचे चार जगहों पर लिफ्ट होगी जो ब्रिज के ऊपरी हिस्से तक पर्यटकों को ले जाएगी जहां से पर्यटक पूरे दिल्ली का दीदार कर सकेंगे.
इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और अलग-अलग योजनाओं के स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल की. इसमें दिल्ली सरकार के ढाई सौ स्कूलों में शुरू होने वाले मोहल्ला क्लीनिक के रिपोर्ट को भी उन्होंने देखा. साथ ही पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में सीवर व्यवस्था दुरुस्त करने की योजना का भी उन्होंने अधिकारियों से ब्यौरा लिया.