नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंडावली निवासी शेरखान के तौर पर हुई है.
यह भी पढ़ेंः-बेइज्जती का बदला लेने के लिए साले की हत्या, जीजा गिरफ्तार
शुक्रवार दोपहर तकरीबन 3 बजे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल आजाद की टीम गणेश नगर कॉम्पलेक्स इलाके स्थित अंडरपास के पास पेट्रोलिंग पर थी. इस दौरान टीम ने संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को जाते देखा.
यह भी पढ़ेंः-गैंगस्टर के वीडियो से प्रभावित होकर अपराध करने जा रहा था युवक, गिरफ्तार
पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी ली तो उसके पास से चाकू बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शेरखान बताया. जांच में सामने आया कि शेरखान मंडावली थाने का घोषित अपराधी है और उसके खिलाफ करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.