नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने लोकसभा प्रत्याशी गौतम गम्भीर के समर्थन में झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में सभा का आयोजन किया. इस मौके पर गौतम गम्भीर ने महेश गिरी को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि मैं उनका समर्थन और सीख कभी नहीं भूल सकता.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी श्याम जाजू, पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत, पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह, लोकसभा क्षेत्र के सभी पार्षद और नेता मौजूद रहे.
'महेश गिरी ने पेश किया उदाहरण'
जनता को संबोधित करते हुए श्याम जाजू ने कहा कि आगामी लोकसभा में पूर्वी दिल्ली के मौजूदा सांसद महेश गिरी को टिकट नहीं दिए जाने के बावजूद वे पार्टी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महेश का गौतम गम्भीर को समर्थन मिलना अपने आप में एक उदाहरण है.
महेश गिरी ने गिनाई उपलब्धियां
इस अवसर पर महेश गिरी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली में अभूतपूर्व विकास हुआ है. पूर्वी दिल्ली को जोड़ने वाली 16 लाइन का निर्माण, आईटी यूनिवर्सिटी का कैंपस इनमें मुख्य कार्य हैं.
गिरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वो सीसीटीवी लगवाएंगे, लेकिन उन्होंने एक भी सीसीटीवी नहीं लगवाया जबकि मैंने अपनी संसदीय निधि से दिल्ली पुलिस को फंड देकर बॉर्डर इलाके में सीसीटीवी लगवाए.
'मेरे बड़े भाई हैं महेश'
इस मौके पर गौतम गम्भीर ने कहा कि महेश गिरी मेरे बड़े भाई की तरह हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुझे उनका समर्थन और साथ मिला ये मैं जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगा. गौतम गम्भीर ने कहा कि महेश गिरी ने क्षेत्र में बहुत काम किया है और अगर मैं जीता तो उनका काम आगे लेकर जाऊंगा.