नई दिल्ली/गाजियाबाद: विवादों से घिरे रहने वाले डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उनका बयान महमूद मदनी के बयान को लेकर आया है, जिसमें उन्होंने एक अधिवेशन के दौरान विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा है कि जमीयत उलेमा ए हिंद एक संस्था है, जो आतंकवादियों का केस लड़ती है. उसका अध्यक्ष है मौलाना महमूद मदनी. उन्होंने कहा कि भारत में तुम्हें तो आने का अधिकार भी नहीं है.
यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि इस्लाम को इस धरती पर पनपने का अधिकार नहीं था, लेकिन हमारी कायरता है कि आज मदनी इस तरह की बेतुकी बातें कर रहा है. हमारा और हमारे धर्म का इतना बड़ा अपमान हो रहा है. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि ऐसे लोग पूरी दुनिया का विनाश करवाएंगे.
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपने धर्म गुरुओं से कहना चाहिए कि वह मुंह में दही जमा कर ना बैठे. कोई भी हमारे धर्म का अपमान करेगा तो उसे महादेव भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. बता दें, यति नरसिंहानंद सरस्वती डासना देवी मंदिर के महंत हैं, जो हमेशा विवादों में रहते हैं. अपने विवादित बोल की वजह से उन्हें एक बार जेल भी जाना पड़ा था. इसके अलावा उन पर कई मुकदमे भी इसी वजह से दर्ज हुए.
ये भी पढ़ेंः Session of Jamiat Ulema-e-Hind : 'अल्लाह और ओम एक', मदनी के इस बयान से मचा बवाल