ETV Bharat / state

उपराज्यपाल ने सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-II का किया शिलान्यास, डायनासोर थीम पर होगा विकसित - उपराज्यपाल ने किया पार्क का शिलान्यास

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-2 क शिलान्यास किया. इसके साथ ही चार ट्री प्रूनिंग हाइड्रोलिक लिफ्ट मशीनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

foundation stone of West to Wonder Park Phase II
foundation stone of West to Wonder Park Phase II
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:57 PM IST

उपराज्यपाल ने सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-II का किया शिलान्यास.

नई दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-2 का शिलान्यास किया. वेस्ट टू वंडर पार्क का दूसरा चरण डायनासोर थीम पर आधारित होगा और इसे 3.50 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा. इस अवसर पर पार्षद सरिता चौधरी, आयुक्त ज्ञानेश भारती व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

इस मौके पर विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम के प्रयासों की सराहना की. निगम अधिकारियों ने बताया कि ये शानदार पार्क 'वेस्ट-टू-वेल्थ' की अद्भुत अवधारणा पर आधारित है जहां दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां कचरे और कबाड़ से बनाई गई थी. यह दुनिया का पहला पार्क है, जहां पर एक ही स्थान पर विभिन्न देशों में पिछली शताब्दियों में निर्मित सभी सात अजूबों की हू-ब-हू रेपलिका यानि प्रतिकृतियों को बनाया गया है. इसके दूसरे चरण में दिल्ली नगर निगम डायनासोर थीम पर आधारित पार्क का निर्माण करके इस अवधारणा को आगे बढ़ाएगी, जो बच्चों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा. इस डायनासोर थीम पार्क में डायनासोर की 15 चल और खड़ी संरचनाएं होंगी, जिनका निर्माण लगभग 250 टन स्क्रैप सामग्री से किया जाएगा. जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले इस तरह की परियोजना से राष्ट्रीय राजधानी की सुंदरता और हरियाली बढ़ेगी.

दूसरे चरण के तहत कोलोफिसिस, ब्रोंटोसॉरस, वेलोसिरैप्टर, सिनटॉसॉरस, डाइनोसुचस, डाइनोनीचस, राजसौरस, प्रेनोसेफहेल, एंकिलोसॉरस, ट्राईसेराटॉप्स, अमरगासॉरस, स्पिनोसॉर, टायरानोसॉरस, डिप्लोडोकस और स्टेगोसॉर जैसे डायनासोर की 15 चल और खड़ी संरचनाएं स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा, पार्क में सौंदर्य ध्वनि और सजावटी प्रकाश व्यवस्था से रोशन किया जाएगा. पार्क को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए पेड़, झाड़ियां, घास और सजावटी पौधे आदि लगाए जाएंगे. पार्क में आगंतुकों के बैठने के लिए सुविधा, सभी संरचनाओं के मध्य वॉकवे, गार्डन हट और फूड कोर्ट जैसी सुविधा होगी. इस डायनासोर थीम पार्क का निर्माण 13.72 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

इसके साथ ही उपराज्यपाल ने चार ट्री प्रूनिंग हाइड्रॉलिक लिफ्ट मशीनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये मशीनें बड़े पेड़ों की कटाई/छँटाई में काफी सहायक होंगी. इन मशीनों पर लगे हाइड्रॉलिक बकेट की मदद से कर्मचारी सुरक्षित व आसान माध्यम से पेड़ों की छंटाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: तीन दिवसीय इंडिया फाउंड्री कांग्रेस और IFEX 2023 का सुभारंभ, देश में बढ़ती कास्टिंग की वस्तुओं का होगा प्रदर्शन

उपराज्यपाल ने सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-II का किया शिलान्यास.

नई दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क फेज-2 का शिलान्यास किया. वेस्ट टू वंडर पार्क का दूसरा चरण डायनासोर थीम पर आधारित होगा और इसे 3.50 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा. इस अवसर पर पार्षद सरिता चौधरी, आयुक्त ज्ञानेश भारती व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

इस मौके पर विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम के प्रयासों की सराहना की. निगम अधिकारियों ने बताया कि ये शानदार पार्क 'वेस्ट-टू-वेल्थ' की अद्भुत अवधारणा पर आधारित है जहां दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां कचरे और कबाड़ से बनाई गई थी. यह दुनिया का पहला पार्क है, जहां पर एक ही स्थान पर विभिन्न देशों में पिछली शताब्दियों में निर्मित सभी सात अजूबों की हू-ब-हू रेपलिका यानि प्रतिकृतियों को बनाया गया है. इसके दूसरे चरण में दिल्ली नगर निगम डायनासोर थीम पर आधारित पार्क का निर्माण करके इस अवधारणा को आगे बढ़ाएगी, जो बच्चों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा. इस डायनासोर थीम पार्क में डायनासोर की 15 चल और खड़ी संरचनाएं होंगी, जिनका निर्माण लगभग 250 टन स्क्रैप सामग्री से किया जाएगा. जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले इस तरह की परियोजना से राष्ट्रीय राजधानी की सुंदरता और हरियाली बढ़ेगी.

दूसरे चरण के तहत कोलोफिसिस, ब्रोंटोसॉरस, वेलोसिरैप्टर, सिनटॉसॉरस, डाइनोसुचस, डाइनोनीचस, राजसौरस, प्रेनोसेफहेल, एंकिलोसॉरस, ट्राईसेराटॉप्स, अमरगासॉरस, स्पिनोसॉर, टायरानोसॉरस, डिप्लोडोकस और स्टेगोसॉर जैसे डायनासोर की 15 चल और खड़ी संरचनाएं स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा, पार्क में सौंदर्य ध्वनि और सजावटी प्रकाश व्यवस्था से रोशन किया जाएगा. पार्क को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए पेड़, झाड़ियां, घास और सजावटी पौधे आदि लगाए जाएंगे. पार्क में आगंतुकों के बैठने के लिए सुविधा, सभी संरचनाओं के मध्य वॉकवे, गार्डन हट और फूड कोर्ट जैसी सुविधा होगी. इस डायनासोर थीम पार्क का निर्माण 13.72 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

इसके साथ ही उपराज्यपाल ने चार ट्री प्रूनिंग हाइड्रॉलिक लिफ्ट मशीनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये मशीनें बड़े पेड़ों की कटाई/छँटाई में काफी सहायक होंगी. इन मशीनों पर लगे हाइड्रॉलिक बकेट की मदद से कर्मचारी सुरक्षित व आसान माध्यम से पेड़ों की छंटाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: तीन दिवसीय इंडिया फाउंड्री कांग्रेस और IFEX 2023 का सुभारंभ, देश में बढ़ती कास्टिंग की वस्तुओं का होगा प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.