नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एलएलबी के एक छात्र को अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास से ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 18.50 ग्राम नशीला पदार्थ एमडीएमए बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 54,000 बताई जा रही है. मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के शकरपुर निवासी 19 वर्षीय सार्थक गोसाई के तौर पर हुई है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि एक अक्टूबर को स्पेशल स्टाफ में तैनात एएसआई अरुण को नशीले पदार्थ की तस्करी के बारे में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई और उसी के आधार पर एएसआई अरुण, हेड कांस्टेबल देवेश, अशोक और लखनादर की एक समर्पित टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अक्षरधाम फ्लाई ओवर के पास जाल बिछाकर सार्थक गोसाई को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सफेद रंग की पॉलिथीन बरामद की गई, जिसमें 18.50 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ.
पूछताछ करने पर आरोपी सार्थक गोसाईं ने खुलासा किया कि वह मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है. उसने शकरपुर और लक्ष्मी नगर दिल्ली में छोटे पैकेट के रूप में एमडीएमए ड्रग बेच रहा था. आरोपी सार्थक गोसाईं के बयान के आधार पर आगे की जांच जारी है. पुलिस ये जानकारी जुटाने में लगी है कि आरोपी अकेले ही नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था या इसके पीछे कोई गैंग काम कर रहा है .
ये भी पढ़ें : गोविंदपुरी इलाके में चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज