नई दिल्लीः पूरे देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और चुनाव के दौरान शराब की तस्करी बढ़ जाती है. इसे लेकर पुलिस मुस्तैद है और लगातार चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों को दबोचने का काम कर रही है.
दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके से पुलिस ने अवैध शराब के बड़े खेप को पकड़ा है. पुलिस इस बात का पता करने में जुटी है कि कहीं इस शराब का इस्तेमाल चुनाव में तो नहीं होने वाला था.
चेकिंग के दौरान पकड़ी गई शराब
जानकारी के मुताबिक बीती रात गीता कॉलोनी थाना की एक टीम पुस्ता रॉड पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मी ने जब एक मिनी ट्रक की चेकिंग की तो उसमें से 76 पेटियों में 675 शराब की बोतलें मिलीं. ट्रक चालक रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि वह पंजाबी बाग से शराब की खेप लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी जा रहा था.
शराब को चुनाव में बांटने की थी तैयारी
जांच में इस बात का भी पता चला है कि जिस गाड़ी से अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी वह भी चोरी की है. बहरहाल शराब को जब्त कर रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि शराब को चुनाव में बांटने के लिए तो नहीं मंगाया गया था.