नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद लक्ष्मी नगर और उसके आसपास छोटे मार्केट खुल गए है. शुक्रवार दोपहर दुकानदारों और जिला प्रशासन के साथ हुई मीटिंग के बाद पूर्वी दिल्ली के डीएम सोनिका सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे .
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर किया गया था बंद
बता दें, डीएम सोनिका सिंह ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर लक्ष्मी नगर मार्केट को 5 जुलाई रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश किया था, लेकिन लक्ष्मी नगर मार्केट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के साथ हुई मीटिंग के बाद जिला प्रशासन ने मार्केट खोलने की अनुमति दे दी है.
शनिवार से खुलेंगे लक्ष्मी नगर के बंद बाजार, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश
दुकानों में कोरोना प्रोटोकॉल का किया जा रहा पालन
लक्ष्मी नगर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हैं, दुकान के अंदर बिना मास्क के घुसने की अनुमति नहीं है. दुकानदार और स्टॉफ हर वक्त मास्क लगाकर रखते हैं. दुकानों को समय-समय पर सेनीटाइज किया जाता है.
रेह़ड़ी-पटरी वालों को हटाया जाय
पदाधिकारियों का कहना है कि लक्ष्मी नगर मार्केट में भीड़ की वजह दुकानों के सामने लगने वाली रेहड़ी पटरी है, जिसे हटाने के लिए निगम औरपुलिस प्रशासन से कहा गया है पदाधिकारी का कहना है कि सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक मार्केट खुली रहती है. इस दौरान रेहड़ी पटरी वालों को लगाने की अनुमति नहीं दी जाय.