ETV Bharat / state

Noida Crime: बहला-फुसलाकर कार में अगवा कर युवती से मांगी गई पांच लाख की रंगदारी - युवती से मांगी गई पांच लाख की रंगदारी

नोएडा में युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने कहा है कि बहला-फुसलाकर कार में बैठा दिया. रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर सहपाठी अंकित ने उसे पिला दिया.

KK
HJJU
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 9:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सरकारी नौकरी का फॉर्म भरवाने के बहाने सहपाठी और उसके साथियों ने एक युवती को बहला-फुसलाकर कार में अगवा कर लिया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. बेहोशी की हालत में सहपाठी और उसके साथी युवती को घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए. आरोपी अब युवती से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के साथ ही गहना लाने का दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. फेज 2 थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-83 निवासी एक युवती ने बताया कि कुछ समय पहले उसका पूर्व का सहपाठी अंकित सरकारी नौकरी का फॉर्म भरवाने के बहाने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में ले गया. रास्ते में सहपाठी अंकित ने युवती के मार्कशीट, आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए. इसी दौरान युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अंकित ने उसे पिला दिया.

यह भी पढ़ेंः Kanjhawala Hit And Drag Case: आरोप तय करने पर रोहिणी कोर्ट 27 जुलाई को सुनाएगी फैसला

नशे की हालत में अंकित और उसके साथी युवती को घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए. नकदी और गहने न लाने पर युवती की आपत्तिजनक और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की आरोपी धमकी दे रहे हैं. शादी के कागजात बनवाकर उसे भी सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी जा रही है.

युवती ने बदनामी के डर से नहीं दी जानकारीः पीड़िता युवती का कहना है कि घटना के बाद से वह काफी डरी और सहमी है. भय और बदनामी के कारण युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी. अंकित जब ज्यादा परेशान करने लगा तो युवती ने पूरी बात माता-पिता को दी. परिजनों ने जब इसको लेकर पूरी जानकारी एकत्र की तो सामने आया कि अंकित ने अपने साथी मोहित और कविता शर्मा को सुनियोजित योजना के तहत फर्जी रूप से गवाह दर्शाते हुए फर्जी शादी का दस्तावेज तैयार कर लिया.

वहीं, पीड़िता ने अंकित से कभी भी शादी नहीं की है. युवती जब अंकित से अपने मार्कशीट सहित अन्य असली दस्तावेज मांगती है, जो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अंकित के अलावा मोहित और कविता शर्मा के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

नई दिल्ली/नोएडा: सरकारी नौकरी का फॉर्म भरवाने के बहाने सहपाठी और उसके साथियों ने एक युवती को बहला-फुसलाकर कार में अगवा कर लिया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. बेहोशी की हालत में सहपाठी और उसके साथी युवती को घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए. आरोपी अब युवती से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के साथ ही गहना लाने का दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. फेज 2 थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-83 निवासी एक युवती ने बताया कि कुछ समय पहले उसका पूर्व का सहपाठी अंकित सरकारी नौकरी का फॉर्म भरवाने के बहाने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में ले गया. रास्ते में सहपाठी अंकित ने युवती के मार्कशीट, आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए. इसी दौरान युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अंकित ने उसे पिला दिया.

यह भी पढ़ेंः Kanjhawala Hit And Drag Case: आरोप तय करने पर रोहिणी कोर्ट 27 जुलाई को सुनाएगी फैसला

नशे की हालत में अंकित और उसके साथी युवती को घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए. नकदी और गहने न लाने पर युवती की आपत्तिजनक और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की आरोपी धमकी दे रहे हैं. शादी के कागजात बनवाकर उसे भी सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी जा रही है.

युवती ने बदनामी के डर से नहीं दी जानकारीः पीड़िता युवती का कहना है कि घटना के बाद से वह काफी डरी और सहमी है. भय और बदनामी के कारण युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी. अंकित जब ज्यादा परेशान करने लगा तो युवती ने पूरी बात माता-पिता को दी. परिजनों ने जब इसको लेकर पूरी जानकारी एकत्र की तो सामने आया कि अंकित ने अपने साथी मोहित और कविता शर्मा को सुनियोजित योजना के तहत फर्जी रूप से गवाह दर्शाते हुए फर्जी शादी का दस्तावेज तैयार कर लिया.

वहीं, पीड़िता ने अंकित से कभी भी शादी नहीं की है. युवती जब अंकित से अपने मार्कशीट सहित अन्य असली दस्तावेज मांगती है, जो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अंकित के अलावा मोहित और कविता शर्मा के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.