नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालय खजूरी खास के लिए भूमि आवंटन होने के बाद अब मंत्रालय की भी हरी झंडी मिल गई है. यह विद्यालय इसी सत्र में शुरू हो जाएगा. भवन बनने तक किसी अस्थायी भवन में यह विद्यालय चलेगा. केंद्रीय विद्यालय संगठन दिल्ली संभाग के उपायुक्त नागेंद्र गोयल ने इसके लिए पहले से प्रस्तावित यमुना विहार के निगम प्रतिभा विद्यालय के भवन का जायजा लिया.
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार, प्रभारी अधिकारी केंद्रीय विद्यालय पीतमपुरा के प्रधानाचार्य पवन कुमार, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उपशिक्षा निदेशक अंबुज कुमार, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिवेदी, स्थानीय निगम पार्षद एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, निगम प्रतिभा विद्यालय यमुना विहार की प्रधानाचार्य सुमन गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त नागेंद्र गोयल ने अस्थायी भवन के लिए निगम प्रतिभा विद्यालय को उपयुक्त बताया एवं उन्होंने बाकी की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश कनिष्ठ अधिकारियों को दिए. उपायुक्त नागेंद्र गोयल ने कहा कि बाकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आगामी सत्र से विद्यालय और विद्या अध्ययन का कार्य शुरू हो जाएगा. जब विद्यालय का भवन बन जाएगा तो विद्यार्थियों को खजूरी खास के निगम विद्यालय भवन में स्थानांतरित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- डेढ़ दशक बाद भी आबाद नहीं हो पाए राजीव रतन आवास योजना में बने फ्लैट
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में खजूरी खास का विद्यालय एक नया आयाम जोड़ेगा, जिससे क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण कर जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे, जब मैं निर्वाचित होकर सांसद बना था तो हमारे संसदीय क्षेत्र में एक भी केंद्रीय विद्यालय नहीं था. शाहदरा के बाद खजूरी और उसके बाद बुराड़ी के केंद्रीय विद्यालय सुचारू रूप से बनाकर समर्पित करने के लिए वचनबद्ध हूं और आगामी चुनाव से पहले उसे पूरा भी कर लूंगा. इतना ही नहीं मंजूरी मिलने के बाद एक जवाहर नवोदय विद्यालय भी हमारे संसदीय क्षेत्र को आगामी चुनाव से पहले मिल जाए उसके लिए मैं प्रयासरत हूं.