नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में खादी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. खादी उत्सव का उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया. फरवरी तक खादी उत्सव जारी रहेगा. खादी उत्सव में लखनऊ की चिकनकारी, सहारनपुर की लकड़ी का सामान, खुर्जा की पॉटरी, बनारस की साड़ियां, सूरत गुजरात की साड़ियां, पश्चिम बंगाल की पेंटिंग, सीतापुर की दरी, मध्यप्रदेश की जड़ी बूटियां, मुरादाबाद का पीतल का सामान, आचार, मुरब्बा, शुद्ध शहद विभिन्न प्रदेशों के स्टॉल तथा मुख्य रूप से खादी से बने कपड़े, साड़ियां, चादरों आदि की स्टॉल लगाए गए.
केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा खादी उत्सव का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है. प्रधानमंत्री के कार्यकाल में खादी को केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व में एक नई पहचान मिल रही है, जो लोग खादी के व्यवसाय से जुड़े हैं. उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए खादी उत्सव का केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह के उत्सव का आयोजन करना बेहद ही सराहनीय कदम है. देश के साथ-साथ विदेशों में भी खादी को बहुत ही बढ़ावा दिया जा रहा है क्योंकि इसको एक नए फैशनेबल रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है.
खादी उत्सव में देश के 8 राज्यों से उद्यमी, कारीगर, बुनकर, हैंडीक्राफ्ट कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. ऐसे सूक्ष्म उद्यमी जिनके उत्पादों को उचित प्लेटफार्म न मिलने के कारण अपने उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. ऐसे छोटे-छोटे उद्यमियों के उत्पादों की बिक्री एवं प्रचार-प्रसार कराकर उन्हें प्रदर्शनी के माध्यम से पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. 8 राज्यों के 91 शिल्पकार उत्सव में अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं. इसमें तकरीबन 5 स्टॉल्स गाजियाबाद के हैं.
जिला ग्राम उद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव के मुताबिक प्रदर्शनी में भारत के 8 राज्यों के 42 जनपदों के उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है, जिसमें खादी से संबंधित विभिन्न उत्पादों की 91 स्टॉल लगाई गई. प्रदर्शनी में मौजूद विभिन्न उत्पादों पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: एनडीएमसी 14 से 26 फरवरी तक करने जा रही ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन