नई दिल्लीः कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2013 के गांधीनगर में हुए गुड़िया गैंगरेप मामले पर आज फैसला टाल दिया है. कोर्ट ने 18 जनवरी को फैसला सुनाने का आदेश दिया है.
2013 की घटना
घटना 15 अप्रैल 2013 की है. 2013 में गुड़िया महज 5 वर्ष की थी. अप्रैल 2013 की शाम में लापता हुई थी और 17 अप्रैल 2013 को बरामद हुई थी. गुड़िया लहूलुहान हालत में एम्स में भर्ती कराई गई थी.
शरीर से तेल की शीशी और मोमबत्ती निकाला गया था
गुड़िया की हालत कई दिनों तक नाजुक बनी रही थी. डॉक्टरों ने उसके शरीर के अंदर से तेल की शीशी और मोमबत्ती निकाली थी. इस मामले के दो आरोपी प्रदीप और मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की ओर से दर्ज एफआइआर में इनके खिलाफ रेप, हत्या की कोशिश, अपहरण और पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में कोर्ट ने कुल 59 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं.
गांधी नगर: 5 साल की बच्ची से गैंगरेप केस में 18 जनवरी को आएगा फैसला - कड़कड़डूमा कोर्ट
15 अप्रैल 2013 को गांधी नगर इलाके में 5 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. अब इस मामले पर कड़कड़डूमा कोर्ट 18 जनवरी को सुनाएगा फैसला.
![गांधी नगर: 5 साल की बच्ची से गैंगरेप केस में 18 जनवरी को आएगा फैसला Karkardooma Court will give verdict on gandhi nagar gang rape case on January 18](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5719507-thumbnail-3x2-rape.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्लीः कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2013 के गांधीनगर में हुए गुड़िया गैंगरेप मामले पर आज फैसला टाल दिया है. कोर्ट ने 18 जनवरी को फैसला सुनाने का आदेश दिया है.
2013 की घटना
घटना 15 अप्रैल 2013 की है. 2013 में गुड़िया महज 5 वर्ष की थी. अप्रैल 2013 की शाम में लापता हुई थी और 17 अप्रैल 2013 को बरामद हुई थी. गुड़िया लहूलुहान हालत में एम्स में भर्ती कराई गई थी.
शरीर से तेल की शीशी और मोमबत्ती निकाला गया था
गुड़िया की हालत कई दिनों तक नाजुक बनी रही थी. डॉक्टरों ने उसके शरीर के अंदर से तेल की शीशी और मोमबत्ती निकाली थी. इस मामले के दो आरोपी प्रदीप और मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की ओर से दर्ज एफआइआर में इनके खिलाफ रेप, हत्या की कोशिश, अपहरण और पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में कोर्ट ने कुल 59 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं.
Body:आप को बता दें कि 15 अप्रैल 2013 को गांधी नगर इलाके में 5 साल की बच्ची के साथ सामुहिक बलात्कार हुआ था । मकान में ही रहने वाले मनोज नाम के युवक में साथी के साथ मिलकर बच्ची के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया
Conclusion: