नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीशों ने कोर्ट स्टाफ को सात दिन के अंदर कॉरिडोर में जगह घेरती अलमारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर के कॉरीडोर में रिकॉर्ड रखने वाली अलमारियों का ढेर लगा हुआ है. जिसकी वजह से कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर कड़कड़डूमा कोर्ट के तीनों जिला एवं सत्र न्यायाधीशों ने नाराजगी जताई है.
इस संबंध में कड़कड़डूमा कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायधीश की तरफ से बुधवार को एक सर्कुलर भी जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि इस निर्देश का अनुपालन की अवेहलना करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कड़कड़डूमा कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 22757 चालानों का हुआ निपटारा
कड़कड़डूमा कोर्ट के तीनों परिसर जिसमे पूर्वी, उत्तर-पूर्वी, शाहदरा जिला की कोर्ट स्थित है, की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबित कोर्ट स्टाफ ने अपने कोर्ट के सभी रिकॉर्ड संबंधी फाइलों को इन्ही अलमारियों में संभाल कर रखा है. दिल्ली की इस कोर्ट में रोजाना लाखों लोगों का अपने मुकदमों के संबंध में आना-जाना लगा रहता है. कोर्ट कॉरिडोर में खड़ी इन अलमारियों की वजह से लोगो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है.
जिला एवं सत्र न्यायाधीशों ने अपने निर्देश में कहा है कि सभी कोर्ट स्टाफ अपनी रिकॉर्ड वाली अलमारियों को 7 दिनों के भीतर वहां से हटाएं और साथ ही निरस्त हो चुके केसों की फाइलें भी रिकॉर्ड रूम में तुरंत भेजी जाएं.
ये भी पढ़ें: Delhi Riots 2020: कड़कड़डूमा कोर्ट ने हिंसक भीड़ में शामिल होने के आरोपी को दी जमानत