नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पहलवानों के समर्थन में किसान और महिला पंचायतों ने लोगों से भारी संख्या में दिल्ली पहुंचने की बात कही थी. इसके मद्देनजर दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी बीच पुलिस ने कुछ किसान नेताओं को हिरासत में लिया है. उन्हें डिटेन करके थाने ले जाया गया है.
भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डागर और महासचिव दलजीत सिंह ने जाफरपुर कला थाना से वीडियो भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह ही हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने दूसरे कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि वह भी दिल्ली के लिए निकले. पुलिस जहां पर भी रोके, वहीं पर रुक जाएं और शांतिपूर्वक अपना विरोध जारी रखें, जो जहां तक पहुंच सकते हैं, वह जरूर पहुंचे.
गौरतलब है कि शनिवार रात में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने भी वीडियो जारी करके कार्यकर्ताओं को रोके जाने और उनके घरों पर पुलिस लगाने का विरोध किया था. उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा था कि यदि उन्हें गाड़ियों से दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा तो वे लोग ट्रैक्टर से निकलेंगे और जैसा पिछली बार 13 महीने तक सड़क पर रहे थे. उसी तरह इस बार भी सड़क पर आ जाएंगे. लेकिन तब तक वापस नहीं लौटेंगे, जब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा.
राजधानी दिल्ली में पहलवान खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले काफी समय से लगातार जारी है. इस प्रदर्शन में कई किसानों और खाप पंचायतों ने भी अपना समर्थन देने की बात कही है. किसान नेता समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे भी हैं आज किसान और महिला पंचायत करने का ऐलान किया है. किसानों द्वारा साफ किया गया कि भारी संख्या में किसान हरियाणा, पंजाब और अलग-अलग राज्यों से दिल्ली पहुंचेंगे. जहां पर भारी संख्या में महिलाएं भी होंगी और महिला पंचायत इस मुद्दे पर की जाएगी.