ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में इंटरस्टेट वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार - greater noida latest news

पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश(vehicle thief gang busted in Greater Noida) करते हुए उसके 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर 17 बाइक और 1 स्कूटी बरामद की गई है. ये गिरोह अब तक करीब 60-65 वाहनों की चोरी को अंजाम दे चुका है.

vehicle thief gang busted in Greater Noida
vehicle thief gang busted in Greater Noida
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 2:17 PM IST

पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित थाना बिसरख पुलिस ने इंटरस्टेट वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश (vehicle thief gang busted in Greater Noida) करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 17 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. यह गिरोह अब तक 50 से भी ज्यादा वाहनों की चोरी कर चुका है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बॉबी, सागर और शेखर नाम के दो अभियुक्तों को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनमें से एक शेखर मेरठ का रहने वाला है, जबकि दूसरा क्षेत्र अलीगढ़ का निवासी है. यह सभी बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर हैं और अब तक 60 से 65 दुपहिया वाहनों की चोरी कर चुके हैं. नोएडा सेंट्रल के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया की पुलिस को इनपुट मिला था की शहर में बाइक चोरों का एक गिरोह सक्रिय है, जिसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों पर नजर रखनी शुरू की. इस बीच जब बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने कैप्सूल कट के पास ही इन्हें धर दबोचा. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चोरी की छुपा के रखी गई 17 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है.

एडीसीपी ने आगे बताया कि इस गिरोह का सरगना सागर, अपने साथियों के साथ दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक दशक से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. इस गिरोह ने अब तक 60 से 65 वाहन चोरी किए हैं. आरोपी मास्टर चाबी के माध्यम इसके सहायता से बाइक का लॉक खोलकर उसे चुरा लेते थे. इसके बाद ये लोग चोरी की बाइक को सुनसान इमारतों, पार्किंग और निर्माणाधीन प्लॉट में छिपा दिया करते थे और मामला शांत होने के बाद, लेखप्रीत नाम के एक बदमाश की सहायता से चोरी के वाहनों को मेरठ गाजियाबाद, अलीगढ़ में सस्ते दामों पर भेज देते थे.

यह भी पढ़ें- प्रशांत विहार पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा

एडिशनल डीसीपी नोएडा साद मियां खान ने यह भी बताया कि सागर उर्फ टीटू, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर से वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वहीं बॉबी नाम के बदमाश पर बलात्कार का आरोप है और वह भी जेल जा चुका है. इन बदमाशों से बरामद की गई 14 बाइक दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर से चुराई गई हैं. चोरी वाहनों को खरीदने वाले लोगों के भी तलाश की जा रही है और इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: चार ऑटो लिफ्टर के साथ एक कार डीलर गिरफ्तार, कई कारें बरामद

पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित थाना बिसरख पुलिस ने इंटरस्टेट वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश (vehicle thief gang busted in Greater Noida) करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 17 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. यह गिरोह अब तक 50 से भी ज्यादा वाहनों की चोरी कर चुका है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बॉबी, सागर और शेखर नाम के दो अभियुक्तों को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनमें से एक शेखर मेरठ का रहने वाला है, जबकि दूसरा क्षेत्र अलीगढ़ का निवासी है. यह सभी बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर हैं और अब तक 60 से 65 दुपहिया वाहनों की चोरी कर चुके हैं. नोएडा सेंट्रल के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया की पुलिस को इनपुट मिला था की शहर में बाइक चोरों का एक गिरोह सक्रिय है, जिसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों पर नजर रखनी शुरू की. इस बीच जब बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने कैप्सूल कट के पास ही इन्हें धर दबोचा. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चोरी की छुपा के रखी गई 17 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है.

एडीसीपी ने आगे बताया कि इस गिरोह का सरगना सागर, अपने साथियों के साथ दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक दशक से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. इस गिरोह ने अब तक 60 से 65 वाहन चोरी किए हैं. आरोपी मास्टर चाबी के माध्यम इसके सहायता से बाइक का लॉक खोलकर उसे चुरा लेते थे. इसके बाद ये लोग चोरी की बाइक को सुनसान इमारतों, पार्किंग और निर्माणाधीन प्लॉट में छिपा दिया करते थे और मामला शांत होने के बाद, लेखप्रीत नाम के एक बदमाश की सहायता से चोरी के वाहनों को मेरठ गाजियाबाद, अलीगढ़ में सस्ते दामों पर भेज देते थे.

यह भी पढ़ें- प्रशांत विहार पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा

एडिशनल डीसीपी नोएडा साद मियां खान ने यह भी बताया कि सागर उर्फ टीटू, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर से वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वहीं बॉबी नाम के बदमाश पर बलात्कार का आरोप है और वह भी जेल जा चुका है. इन बदमाशों से बरामद की गई 14 बाइक दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर से चुराई गई हैं. चोरी वाहनों को खरीदने वाले लोगों के भी तलाश की जा रही है और इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: चार ऑटो लिफ्टर के साथ एक कार डीलर गिरफ्तार, कई कारें बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.