ETV Bharat / state

भारत तभी जुड़ेगा जब गरीब और अमीर का बच्चा एक ही स्कूल में बैठकर पढ़ाई करेगा: गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन - GPA की अध्यक्ष सीमा त्यागी

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने राहुल गाँधी के नाम लिखे पत्र में कहा कि भारत सही मायनों में तभी जुड़ेगा जब गरीब का बच्चा और अमीर का बच्चा एक ही स्कूल में बैठकर पढ़ाई करेगा. राजनीतिक दलों में शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में सुधार को लेकर न तो कोई स्वर बुलन्द होता है और न ही वर्तमान केंद्र सरकार या राज्य सरकारों का इस तरफ ध्यान है.

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य
गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 8:01 PM IST

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मंगलवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई. उत्तर प्रदेश में दाखिल होने के बाद भारत जोड़ो यात्रा ने तकरीबन 40 मिनट का ठहराव किया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने मंच से संबोधन किया. गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. जीपीए के पदाधिकारियों ने शिक्षा का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका गांधी को ज्ञापन सौंपा.

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने राहुल गाँधी के नाम लिखे पत्र में कहा कि भारत सही मायनों में तभी जुड़ेगा जब गरीब का बच्चा और अमीर का बच्चा एक ही स्कूल में बैठकर पढ़ाई करेगा. राजनीतिक दलों में शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में सुधार को लेकर न तो कोई स्वर बुलन्द होता है और न ही वर्तमान केंद्र सरकार या राज्य सरकारों का इस तरफ ध्यान है.

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ कर हम आपका ध्यान शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में बढ़ते बाजारीकरण पर आकर्षित करना चाहते हैं. आज देश में शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी आम जनता को महंगे दामों पर खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है. देश की आम जनता की आय का लगभग 60 % धन शिक्षा और चिकित्सा जैसी अति आवश्यक सुविधाओ को पाने के लिए खर्च करना पड़ रहा है जो अत्यंत चिंता का विषय है. आज भारत मे शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में पूंजीपतियों और उद्योगपतियों का आधिपत्य स्थापित हो गया है. देश के बड़े बड़े नीतिनिर्धारकों का धन प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से इन दोनों क्षेत्रों में लगा हुआ है. जिसके कारण सरकार में बैठे लोग इस गंभीर विषय पर चुप्पी साधे रखते हैं.

यह भी पढ़ेंः मृतका की सहेली बोली- कार की टक्कर से डर गई थी, इसलिए छिप गई

सीमा त्यागी ने कहा जहां सरकार की अनदेखी के कारण देश में सरकारी स्कूल तेजी से बंद हो रहे हैं वहीं देश के प्रत्येक राज्य में शिक्षा का व्यवसायीकरण बुलेट ट्रेन की स्पीड से तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण देश के लाखों बच्चे शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित हो रहे है. वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में भी स्थितियां भिन्न नहीं है. देश की सबसे सशक्त पार्टी और मजबूत विपक्ष होने एवं भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन आपसे शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ रहे व्यवसायीकरण पर रोक लगाने, "एक देश, एक शिक्षा, एक बोर्ड" देश में स्थापित करने के लिए प्रयास एवं देश के प्रत्येक बच्चे को सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने का संकल्प लेने की अपील करती है.

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी ने कहा कि एसोसिएशन किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करती है. हमारा मकसद केवल राजनीतिक दलों को शिक्षा के मुद्दों के प्रति जागरूक करना है. जिससे कि तमाम राजनैतिक दल शिक्षा को अपना मुख्य एजेंडा बनाएं. हमने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के समक्ष अपनी मांग को पत्र के माध्यम से रखा है.

भारत जोड़ो यात्रा में गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन से सीमा त्यागी, अजित चौहान, डॉ राजीव, राजू सैफी, नरेश कुमार, कौशलेंद्र सिंह, कौशल ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, विजय चौबे, विवेक त्यागी, नवीन राठौर समेत कई सदस्य शामिल हुए.


यह भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट पर इंजरी नहीं, पुलिस जोड़ रही कड़ी दर कड़ी

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मंगलवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई. उत्तर प्रदेश में दाखिल होने के बाद भारत जोड़ो यात्रा ने तकरीबन 40 मिनट का ठहराव किया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने मंच से संबोधन किया. गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. जीपीए के पदाधिकारियों ने शिक्षा का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका गांधी को ज्ञापन सौंपा.

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने राहुल गाँधी के नाम लिखे पत्र में कहा कि भारत सही मायनों में तभी जुड़ेगा जब गरीब का बच्चा और अमीर का बच्चा एक ही स्कूल में बैठकर पढ़ाई करेगा. राजनीतिक दलों में शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में सुधार को लेकर न तो कोई स्वर बुलन्द होता है और न ही वर्तमान केंद्र सरकार या राज्य सरकारों का इस तरफ ध्यान है.

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ कर हम आपका ध्यान शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में बढ़ते बाजारीकरण पर आकर्षित करना चाहते हैं. आज देश में शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी आम जनता को महंगे दामों पर खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है. देश की आम जनता की आय का लगभग 60 % धन शिक्षा और चिकित्सा जैसी अति आवश्यक सुविधाओ को पाने के लिए खर्च करना पड़ रहा है जो अत्यंत चिंता का विषय है. आज भारत मे शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में पूंजीपतियों और उद्योगपतियों का आधिपत्य स्थापित हो गया है. देश के बड़े बड़े नीतिनिर्धारकों का धन प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से इन दोनों क्षेत्रों में लगा हुआ है. जिसके कारण सरकार में बैठे लोग इस गंभीर विषय पर चुप्पी साधे रखते हैं.

यह भी पढ़ेंः मृतका की सहेली बोली- कार की टक्कर से डर गई थी, इसलिए छिप गई

सीमा त्यागी ने कहा जहां सरकार की अनदेखी के कारण देश में सरकारी स्कूल तेजी से बंद हो रहे हैं वहीं देश के प्रत्येक राज्य में शिक्षा का व्यवसायीकरण बुलेट ट्रेन की स्पीड से तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण देश के लाखों बच्चे शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित हो रहे है. वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में भी स्थितियां भिन्न नहीं है. देश की सबसे सशक्त पार्टी और मजबूत विपक्ष होने एवं भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन आपसे शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ रहे व्यवसायीकरण पर रोक लगाने, "एक देश, एक शिक्षा, एक बोर्ड" देश में स्थापित करने के लिए प्रयास एवं देश के प्रत्येक बच्चे को सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने का संकल्प लेने की अपील करती है.

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी ने कहा कि एसोसिएशन किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करती है. हमारा मकसद केवल राजनीतिक दलों को शिक्षा के मुद्दों के प्रति जागरूक करना है. जिससे कि तमाम राजनैतिक दल शिक्षा को अपना मुख्य एजेंडा बनाएं. हमने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के समक्ष अपनी मांग को पत्र के माध्यम से रखा है.

भारत जोड़ो यात्रा में गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन से सीमा त्यागी, अजित चौहान, डॉ राजीव, राजू सैफी, नरेश कुमार, कौशलेंद्र सिंह, कौशल ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, विजय चौबे, विवेक त्यागी, नवीन राठौर समेत कई सदस्य शामिल हुए.


यह भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट पर इंजरी नहीं, पुलिस जोड़ रही कड़ी दर कड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.