ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री ने नोएडा के जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जाना लोगों का हाल

minister Brijesh Singh inspected district hospital of Noida: सोमवार को गौतम बुद्ध नगर के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने हार्ट फिटनेस जांच टीएमटी मशीन का शुभारंभ भी किया.

्
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 6:16 PM IST

जिला अस्पताल का लिया जायजा.

नोएडाः गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने सोमवार को सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. वे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले. उनसे बातचीत की और मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. हार्ट फिटनेस जांच टीएमटी मशीन का शुभारंभ उन्होंने फीता काट कर किया. इसके बाद मंत्री फार्मेसी काउंटर पर गए. वहां लाइन में खड़े मरीजों से व्यवस्था की जानकारी ली. जवाब से संतुष्ट होने के बाद उन्होंने पैथोलॉजी लैब, आईसीयू और सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया. अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू हाल ही में खोला गया है.

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल अन्य जिला अस्पतालों की परिभाषा को बदल रहा है. प्रभारी मंत्री ने सीएमएस रेनु अग्रवाल और सीएमओ सुनील शर्मा को निर्देशित किया कि समय से डॉक्टर अस्पताल आए. अस्पताल स्टॉफ का मरीजों के प्रति व्यवहार बेहतर होना चाहिए. अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए.

हार्ट फिटनेस जांच टीएमटी मशीन का शुभारंभ.
हार्ट फिटनेस जांच टीएमटी मशीन का शुभारंभ.

प्रभारी मंत्री ने मरीजों से बातचीत की. उन्होंने मरीज से पूछा की कहीं ऐसा तो नहीं हमारे आने की जानकारी मिलते ही चादर बदली गई हो. दवाएं टाइम से मिल रही है, रोजाना साफ-सफाई होती है कि नहीं. मरीजों के जवाब से वो संतुष्ट दिखे. उन्होंने मरीजों की बीमारी के बारे में पूछा. अधिकांश को प्लेटलेट्स डाउन होने और बुखार की समस्या बताई गई. उन्होंने कहा कि दवाएं अस्पताल से ही मिले जो भी डॉक्टर बाहर की दवा लिखे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए. इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया जो भी कमी है, उसे दुरुस्त किया जाएगा.

हार्ट फिटनेस जांच टीएमटी मशीन का शुभारंभ प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने फीता काट कर किया. ये जांच निजी अस्पताल में काफी महंगी होती है. जिसको करा पाना लोगों के लिए मुश्किल है. सरकारी अस्पताल में सुविधा होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी.

जिला अस्पताल का लिया जायजा.

नोएडाः गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने सोमवार को सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. वे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले. उनसे बातचीत की और मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. हार्ट फिटनेस जांच टीएमटी मशीन का शुभारंभ उन्होंने फीता काट कर किया. इसके बाद मंत्री फार्मेसी काउंटर पर गए. वहां लाइन में खड़े मरीजों से व्यवस्था की जानकारी ली. जवाब से संतुष्ट होने के बाद उन्होंने पैथोलॉजी लैब, आईसीयू और सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया. अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू हाल ही में खोला गया है.

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल अन्य जिला अस्पतालों की परिभाषा को बदल रहा है. प्रभारी मंत्री ने सीएमएस रेनु अग्रवाल और सीएमओ सुनील शर्मा को निर्देशित किया कि समय से डॉक्टर अस्पताल आए. अस्पताल स्टॉफ का मरीजों के प्रति व्यवहार बेहतर होना चाहिए. अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए.

हार्ट फिटनेस जांच टीएमटी मशीन का शुभारंभ.
हार्ट फिटनेस जांच टीएमटी मशीन का शुभारंभ.

प्रभारी मंत्री ने मरीजों से बातचीत की. उन्होंने मरीज से पूछा की कहीं ऐसा तो नहीं हमारे आने की जानकारी मिलते ही चादर बदली गई हो. दवाएं टाइम से मिल रही है, रोजाना साफ-सफाई होती है कि नहीं. मरीजों के जवाब से वो संतुष्ट दिखे. उन्होंने मरीजों की बीमारी के बारे में पूछा. अधिकांश को प्लेटलेट्स डाउन होने और बुखार की समस्या बताई गई. उन्होंने कहा कि दवाएं अस्पताल से ही मिले जो भी डॉक्टर बाहर की दवा लिखे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए. इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया जो भी कमी है, उसे दुरुस्त किया जाएगा.

हार्ट फिटनेस जांच टीएमटी मशीन का शुभारंभ प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने फीता काट कर किया. ये जांच निजी अस्पताल में काफी महंगी होती है. जिसको करा पाना लोगों के लिए मुश्किल है. सरकारी अस्पताल में सुविधा होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.