नई दिल्ली /गाजियाबाद: गाजियाबाद में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह घर में लगा पानी का मोटर तक निकाल कर ले गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला रिहायशी इलाके का है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह से चोर आते हैं और पानी की मोटर निकाल कर उसे बोरी में डालते हैं और लेकर फरार हो जाते हैं. मामले की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिया गया है.
मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन इलाके का है, जहां सी 18 अपार्टमेंट में निवासी राम भरत सिंह के पानी का मोटर चोरी हो गया. घटना 5 तारीख की है जैसे ही घर का पानी बंद हुआ वैसे ही परिवार मोटर चलाने के लिए गया, लेकिन वहां पर मोटर थी ही नहीं. बस फिर क्या था परिवार परेशान हो गए और इसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पार्क के बेंच पर मिला 25 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
इसमें देखा जा सकता है कि चोर आते हैं और मोटर को खोलकर लेकर चले जाते हैं. इस तरह से हुई चोरी का अंदेशा किसी को भी नहीं था. क्या कोई पानी की मोटर भी चोरी कर सकता है यह सवाल सबसे बड़ा है लेकिन सीसीटीवी में देखकर परिवार भी हैरान है. मामले में सीसीटीवी अब वायरल हो रहा है वहीं पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है.
पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान करके उनको जल्द पकड़ने की कोशिश की जाएगी. इस तरह की घटना से कहीं ना कहीं लोगों को भी सचेत होने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर लोग मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं .
इस तरह की चोरी के बारे में आमतौर पर सोचा नहीं जा सकता है. चोरों ने यह सब कुछ दिनदहाड़े किया. चोरों को मोटर को खोलने की भी जानकारी थी इसलिए सभी एंगल पर पुलिस की जांच चल रही है.आसपास के अन्य सीसीटीवी भी चेक किया जा रहे हैं जिससे चोरों की आगे की लोकेशन का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या, पांच महीने पहले हुई थी शादी